19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रशराब मुक्त टोला व गांवों को मिलेगा एक लाख का ईनाम: डीएम

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रशराब मुक्त टोला व गांवों को मिलेगा एक लाख का ईनाम: डीएम \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो. एसई-1 बैठक में डीएम,एसपी,एसडीपीओ. एसई-2 पदाधिकारीगणशिवहर: एक अपैल से पूर्ण शराब बंदी की तैयारी को लेकर डीएम राज कुमार के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी परामगन पथों के चिंहित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा […]

\\\\टं३३ी१त्र/ू/रशराब मुक्त टोला व गांवों को मिलेगा एक लाख का ईनाम: डीएम \\\\टं३३ी१त्र/रफोटो. एसई-1 बैठक में डीएम,एसपी,एसडीपीओ. एसई-2 पदाधिकारीगणशिवहर: एक अपैल से पूर्ण शराब बंदी की तैयारी को लेकर डीएम राज कुमार के अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सभी परामगन पथों के चिंहित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ पुलिस चेक पोस्ट लगाने का निर्णय लिया गया. ताकि बाहरी जिला के कारोवारी शिवहर में शराब का करोवार नहीं कर सकें. बैठक में बताया गया कि जो टोला या गांव पूर्ण रूप से शराब बंदी में सफल होगा. उसे एक लाख का इनाम दिया जायेगा. पूर्ण रूप से मद्य निषेघ लागू करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को अवैध शराब कारोवारी के विरूद्ध छापेमारी अभियान तेज करने का निर्देश दिया गया है. वही पूरी तरह से सर्तक रहने का निर्देश दिया गया है. सभी परागमन पथों पर चौकस नजर रखने का निर्देश दिया गया है. शराब बंदीके दौरान शराब के आदी लोग अगर बिमार होते हैं व शराब छूराने के लिए सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.जीविका को विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया है. वही निर्णय लिया गया कि अगामी 21 जनवरी को गांधी नगर भवन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. जिसमें कला जत्था व अन्य कार्यक्रमों द्वारा लोगों को मद्य निषेध के प्रति जागरूक किया जायेगा. मौके पर एसपी स्वपनाजी मेश्राम, डीईओ वर्षा सहाय, सीएस विशेश्वर ठाकुर, वरीय उपसमहर्ता अनिल कुमार दास उत्पाद अधिक्षक अमृता कुमारी समेत कई मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें