11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐसी सड़क जो एक साथ पांच एनएच से जुड़ेगी

ऐसी सड़क जो एक साथ पांच एनएच से जुड़ेगी फोटो- 6 बिहार में पहली ऐसी टू लेन सड़क का होगा निर्माण यूपी तक आना-जाना हो जायेगा आसान तीन कंपनियां बनायेगी 177 किमी सड़क डुमरा (सीतामढ़ी). शिवहर से सीतामढ़ी होते हुए जयनगर-नरहियां तक टू लेन सड़क का शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. उक्त सड़क […]

ऐसी सड़क जो एक साथ पांच एनएच से जुड़ेगी फोटो- 6 बिहार में पहली ऐसी टू लेन सड़क का होगा निर्माण यूपी तक आना-जाना हो जायेगा आसान तीन कंपनियां बनायेगी 177 किमी सड़क डुमरा (सीतामढ़ी). शिवहर से सीतामढ़ी होते हुए जयनगर-नरहियां तक टू लेन सड़क का शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. उक्त सड़क एक साथ पांच एनएच से जुड़ेगी. निर्माण कार्य तीन समूह में किया जाएगा. उक्त सड़क के बन जाने के बाद बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश जाने का रास्ता सीधा व आसान हो जाएगा. इस सड़क को जिला ही नहीं, बल्कि कई जिलों के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात से कम नहीं है. एनएचआइआइपी के तहत निर्माण बताया जाता है कि सड़क परिवहन व राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग इंटर कनेक्टीविटी इम्प्रुवमेंट प्रोजेक्ट यानी एनएचआइआइपी फेज-1 के तहत उक्त टू लेन सड़क का निर्माण कराने जा रही है. सड़क के बन जाने पर उत्तर प्रदेश व बिहार के मुजफ्फरपुर, सोनबरसा, दरभंगा व फारबिसगंज समेत अन्य जगहों पर आना-जाना आसान हो जाएगा. सीतामढ़ी के लगमा में बाइपास शिवहर जिला के देकुली धाम, धनकौल, परसौनी व पमरा होते हुए यह सड़क नयी बाइपास लगमा के समीप एनएच-77 में मिलेगी जो बरियारपुर, बथनाहा, सुरसंड, भिट्ठामोड़ व चोरौत तक जायेगी और वहां से साहरघाट, हरलाखी, लदनिया, लौकाहा, झौरी मोड़ व मनसापुर होते हुए नरहिया के पास एनएच-57 में मिलेगी. उक्त दो एनएच के बाद एनएच 104 शिवहर, एनएच 28 चकिया व एनएच 105 जयनगर से उक्त टू लेन सड़क जुड़ेगी. तीन एजेंसियों का काम सड़क को निर्धारित अवधि के अंदर पूरा करने के लिए तीन निर्माण कंपनियों से काम कराने का निर्णय लिया है. सड़क की कुल लंबाई 177 किलोमीटर है. इस पर 952.65 करोड़ की लागत आयेगी. तीनों निर्माण कंपनियों से एग्रीमेंट कराया जा रहा है. किसे कहां तक काम शिवहर के जीरो माइल से पंथपाकड़ तक उक्त सड़क के निर्माण कार्य का जिम्मा निर्माण एजेंसी सुनील हाइटेक को सौंपा गया है, जबकि पंथपाकड़ से जयनगर तक का काम आरसीएम कंपनी को मिला है. जयनगर से नरहिया तक उक्त सड़क का निर्माण बी एंड एस सीपीएल नामक निर्माण कंपनी करायेगी. मार्च 2018 तक पूरा होगा काम एनएच के कार्यपालक अभियंता ए रहमान ने बताया कि इस परियोजना को दो वर्षों में यानी मार्च 2018 तक पूरी कर ली जाएगी. जनता के लिए यह सड़क एक बड़ी सौगात है. बिहार का यह पहला ऐसा सड़क है जो एक साथ पांच एनएच को जोड़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें