9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सीओ को अलाव जलाने का आदेश

सभी सीओ को अलाव जलाने का आदेश फोटो- 11 सीतामढ़ी . डीएम राजीव रौशन के आदेश के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी चंदन चौहान ने सभी सीओ को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने को कहा है. सरकार के स्तर से अलाव के लिए जिला को मात्र 50 हजार का आवंटन मिला हुआ […]

सभी सीओ को अलाव जलाने का आदेश फोटो- 11 सीतामढ़ी . डीएम राजीव रौशन के आदेश के आलोक में जिला आपदा प्रबंधन के प्रभारी पदाधिकारी चंदन चौहान ने सभी सीओ को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने को कहा है. सरकार के स्तर से अलाव के लिए जिला को मात्र 50 हजार का आवंटन मिला हुआ है. करीब 20 दिन पूर्व सभी सीओ व शहरी क्षेत्रों के कार्यपालक पदाधिकारियों के बीच राशि आवंटित कर दी गयी थी और अलाव जलाने को कहा गया था, मगर किसी सीओ द्वारा एक भी जगह अलाव नहीं जलाया गया. प्रतिदिन सभी सीओ द्वारा जिला को भेजे गये प्रतिवेदन में अलाव नहीं जलाये जाने का उल्लेख किया जा रहा था. इसे डीएम ने गंभीरता से लिया और ठंड के मद्देनजर बस स्टैंड, अस्पताल परिसर, रिक्शा स्टैंड व चौक-चौराहों पर अलाव जलाने का आदेश दिया. दो-तीन दिनों से डुमरा व अन्य सीओ द्वारा अलाव जलाया जा रहा है. — कंबल का वितरण जारी व्यवसायियों द्वारा जिला प्रशासन को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है और प्रशासन द्वारा गरीबों को चिह्नित कर उनके बीच वितरण किया जा रहा है. अब तक 150 गरीबों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के बीच कंबल का वितरण किया जा चुका है. गत दिन शाम में सदर एसडीओ संजय कृष्ण व जिला आपदा के प्रभारी पदाधिकारी चंदन चौहान ने संयुक्त रूप से सदर अस्पताल के 50 गरीब मरीजों के बीच कंबल का वितरण किया था. — डीएम की पहल की सराहना बता दें कि चार जनवरी को डीएम ने शहर के बड़े-बड़े व्यवसायियों के साथ बैठक कर मानवता के नाम पर गरीबों की सेवा के लिए अपने स्वेच्छा से कंबल उपलब्ध कराने का आग्रह किया था ताकि ठंड में कांप रहे गरीबों को कुछ हद तक राहत मिल सके. डीएम के आग्रह का विशेष असर रसोई गैस एजेंसी वालों पर पड़ी है. इनके अलावा अन्य कोई कारोबारी द्वारा अब तक कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की माने तो किसी भी प्राइवेट स्कूल की ओर से अब तक एक भी कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है. — इन्होंने दिया कंबल बताया गया है कि किशोरी इंडेन, राजीव गैस सर्विस, चंद्रा इंडेन, श्रीधिका इंडेन, किशन इंडेन, शाहिल इंडेन, सोनबरसा इंडेन व नेहाल इंडेन द्वारा 30-30 कंबल तो कन्हौली इंडेन-25, भुतही इंडेन 20 एवं भारत गैस जेल रोड द्वारा 15 कंबल उपलब्ध कराया गया है. बता दें कि चार जनवरी की बैठक में जिले के बड़े-बड़े स्कूलों के भी प्रतिनिधि शामिल हुए थे. पेट्रॉल पंपों के संचालक व विभिन्न सामग्री के थोक विक्रेता भी बैठक में आये थे, लेकिन यह जान कर हैरानी होगी कि गैस एजेंसी वालों को छोड़ किसी भी कारोबारी द्वारा अब तक कंबल उपलब्ध नहीं कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें