समाज के सकारात्मक बदलाव को कार्य करे मंच फोटो.4 मंच के बैठक में नेतागणशिवहर. जनजागरण मंच शिवहर के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित फुलकाहां बाजार स्थित साध्वी सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख अमरेंद्र कुमार सिंह व डॉ मेंहदी हसन में कहा कि मंच का उद्देश्य समाज में जागरूकता पैदा करना है. यह स्वच्छता के दिशा में सकारात्मक कार्य कर रहा है. उन्होंने मंच के लोगों से सामाजिक समरसता कायम करने में आगे आने की अपील की. मंच के संरक्षक उमेश नंदन व मुख्य समन्वयक आशीष त्रिवेदक ने समाज के विकास में युवा वर्ग से आगे आने की अपील की. पिपराही समन्वयक रविशंकर सिंह ने मंच से अधिक से अधिक लोगों को जुड़ने की अपील की है. मौके पर मंच के सलाहकार विजय विकास ने मंच के लोगों को कर्तव्यबोध कराया. जबकि अंबेदकर विचार मंच के संयोजक नथुनी चौधरी मुर्तिकार ने समाज के विकास के लिए साझा प्रयास के आवश्यकता पर बल दिया. मौके पर मंच के कार्यकर्ता राजीव,राजन, रोहित, भानू प्रताप, दिवाकर, दीलीप, राजकिशोर,सुधिर, प्रवीण समेत कई मौजूद थे. 31 जनवरी तक छात्रों का बैंक खाता खोलना करें सुनिश्चित : डीएमशिवहर. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीएम राजकुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें डीएम ने 31 जनवरी तक सभी छात्रों का खाता खुलवाने का निर्देश दिया है. बैठक में बीआर अंबेदकर विश्वविद्यालय के दरस्थ शिक्षा केंद्र के प्रशासी पदाधिकारी ललन कुमार ने बताया कि कुशहर उच्च विद्यालय में स्थापित दूरस्थ शिक्षा केंद्र में स्नातक व स्नातकोत्तर शिक्षा की व्यवस्था है. बैठक में उच्च विद्यालय नरवारा व सोनउल सुल्तान में दूरस्थ शिक्षा केंद्र खोलने के लिए कुलपति को पत्र लिखने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सर्व शिक्षा अभियान के राशि का समायोजन का निर्देश दिया है.एसपी ने किया कंबल का वितरण फोटो-5 पिपराही में कंबल बांटती एसपी. एसई-6 लाईन में खड़े जरूरतमंद के साथ थानाध्यक्षपिपराही. स्थानीय थाना परिसर में एसआरइ योजना के तहत एसपी स्वापनाजी मेश्राम ने 75 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि गरीब लोग अर्थ के अभाव में ठंड से कांपते हैं, लेकिन ओढ़ने के लिए कंबल नहीं खरीद सकते हैं. उनके लिए पुलिस द्वारा दिया गया कंबल ठंड से बचने में सहारा का काम करेगा. इस दौरान उन्होंने असहाय व गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर एसडीपीओ प्रीतिश कुमार, नगर डीएसपी नगर नरेंद्र कुमार, मेजर गणेश राम, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सुजित कुमार समेत कई मौजूद थे.
BREAKING NEWS
समाज के सकारात्मक बदलाव को कार्य करे मंच
समाज के सकारात्मक बदलाव को कार्य करे मंच फोटो.4 मंच के बैठक में नेतागणशिवहर. जनजागरण मंच शिवहर के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड स्थित फुलकाहां बाजार स्थित साध्वी सेकेंडरी स्कूल परिसर में आयोजित किया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख अमरेंद्र कुमार सिंह व डॉ मेंहदी हसन में कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement