14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हलेश्वरनाथ महादेव मंदिर को 4.18 लाख की आय

हलेश्वरनाथ महादेव मंदिर को 4.18 लाख की आय फोटो 3 हलेश्वरनाथ मंदिर. मंदिर न्यास समिति के सचिव ने अधीक्षक को भेजा विवरणीवर्षवार विवरणी में आय का 20 प्रतिशत व्यवस्था में खर्चसचिव ने बताया, मंदिर की पारदर्शिता के लिए सूची आवश्यकसीतामढ़ी. श्री हलेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति को वर्ष 2011 से 2015 तक कुल शुद्ध आय […]

हलेश्वरनाथ महादेव मंदिर को 4.18 लाख की आय फोटो 3 हलेश्वरनाथ मंदिर. मंदिर न्यास समिति के सचिव ने अधीक्षक को भेजा विवरणीवर्षवार विवरणी में आय का 20 प्रतिशत व्यवस्था में खर्चसचिव ने बताया, मंदिर की पारदर्शिता के लिए सूची आवश्यकसीतामढ़ी. श्री हलेश्वरनाथ महादेव मंदिर न्यास समिति को वर्ष 2011 से 2015 तक कुल शुद्ध आय चार लाख 18 हजार 322 रुपये हुआ है. अर्थव्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए न्यास समिति के सचिव सुशील कुमार ने मंगलवार को बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद, पटना के अधीक्षक को मंदिर से संबंधित आय-व्यय का विवरणी भेजा है. जिसमें मंदिर का अप्रैल 2011 से मार्च 2015 तक का वर्षवार आय-व्यय विवरणी के साथ कुल आय का 20 प्रतिशत व्यवस्था खर्च तथा शुद्ध आय का पांच प्रतिशत पर्षद शुल्क का विवरणी भी शामिल हैं. प्रस्तुत विवरणी के मुताबिक अप्रैल 2011 से मार्च 2012 तक मंदिर को एक लाख 97 हजार 288 रुपये की आय हुई है. वहीं 2012-13 में एक लाख 26 हजार 447 रुपये, 2013-14 में एक लाख 32 हजार 672 रुपये एवं वर्ष 2014-15 में एक लाख 97 हजार 982 रुपये की आय हुई. वर्ष 2011-12 में दान एवं दान पात्र से 25 सौ रुपये, वर्ष 2012-13 में 50 हजार 407 रुपये, वर्ष 2013-14 में 20 हजार 560 रुपये एवं वर्ष 2014-15 में 61 हजार 376 रुपये का आय हुआ. इसी प्रकार वर्ष 2011-12 में मेला बाजार से 24 हजार 358 रुपये, वर्ष 2012-13 में 26 हजार 102 रुपये, वर्ष 2013-14 में 40 हजार 238 रुपये, वर्ष 2014-15 में 45 हजार 123 रुपये का आय हुआ. वर्ष 2011-12 में पूजा एवं अन्य शुल्क से दो हजार 903 रुपये, वर्ष 2012-13 में पांच हजार 797 रुपये, वर्ष 2013-14 में पांच हजार 783 रुपये, वर्ष 2014-15 में 11 हजार 850 रुपये की आय हुई. वर्ष 2011-12 में कृषि योग्य भूमि के डाक से 50 हजार 100 रुपये, वर्ष 2012-13 में 42 हजार 850 रुपये, वर्ष 2013-14 में 35 हजार 700 रुपये एवं वर्ष 2014-15 में 11 हजार 700 रुपये की आय हुई. वहीं वर्ष 2011-12 में आम के मंजर के डाक से 82 सौ रुपये, वर्ष 2013-14 में 56 सौ रुपये, वर्ष 14-15 में 68 सौ रुपये की आय हुई. वर्ष 2011-12 में विविध मद् (धर्मशाला भाड़ा, सूखा पेड़ का डाक) से 10 हजार 587 रुपये, वर्ष 12-13 में 650 रुपये एवं वर्ष 2014-15 में 23 हजार 56 रुपये की आय हुई. वर्ष 11-12 में बैंक ब्याज से तीन हजार 20 रुपये, 12-13 में 641 रुपये, 13-14 में 24 हजार 791 रुपये एवं वर्ष 2014-15 में एक हजार 583 रुपये की आय हुई. वर्ष 2011-12 में आय की तुलना में 95 हजार 620 रुपये एवं वर्ष 2014-15 में 36 हजार 494 रुपये का व्यय हुआ है. इनमें वेतन मद् (पुजारी एवं सफाईकर्मी), मजदूरी मद, पर्षद शुल्क एवं विविध मद शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें