27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभावान को अवसर देगा तरंग

प्रतिभावान को अवसर देगा तरंग फोटो. एसई-2 बीएओ व अन्यपुरनहिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी केंद्र में प्रखंड स्तरीय सब जूनियर मिट प्रतियोगिता तरंग का आयोजन किया गया. जिसमें कबड्डी, वालीबॉल, दौड़, रिले दौड़, क्वीज व पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रदुमन व बालिका वर्ग में शबनम […]

प्रतिभावान को अवसर देगा तरंग फोटो. एसई-2 बीएओ व अन्यपुरनहिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी केंद्र में प्रखंड स्तरीय सब जूनियर मिट प्रतियोगिता तरंग का आयोजन किया गया. जिसमें कबड्डी, वालीबॉल, दौड़, रिले दौड़, क्वीज व पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसमें सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में प्रदुमन व बालिका वर्ग में शबनम कुमारी प्रथम रही. वही चार सौ मीटर दौड़ में बालक वर्ग में अरविंद कुमार व बालिका वर्ग में शिवानी कुमारी प्रथम रही. क्वीज के बालक वर्ग में रंजन कुमार व बालिका वर्ग में संजना कुमारी प्रथम रही. ऊंची कूद में बालक वर्ग में राजेश कुमार व बालिका वर्ग में संजना कुमारी प्रथम रही. लंबी कूद में बालक वर्ग में संतोष कुमार व बालिका वर्ग में अमृता कुमारी प्रथम रही. प्रखंड कृषि पदाधिकारी रवींद्रनाथ सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया. मौके पर संकुल समनवयक बजरंग कुमार, देवेंद्र चौधरी, बीआरपी हेमंत कुमार राकेश, लेखा सहायक कैलाश बिहारी, अमिताभ ठाकुर, अजय कुमार, सच्चिदानंद झा समेत कई मौजूद थे.धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करें पैक्स : मंत्री एसई-1 सहकारिता मंत्री व अन्यशिवहर. सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने अतिथि भवन में पैक्स अध्यक्षों के बैठक में कहा कि धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य पूरा करें. कहा कि किसानों को कोई कठिनाई नहीं होनी चाहिए. उन्होंने शिवहर में पैक्स अध्यक्षों के कार्य पर संतोष व्यक्त किया. इस दौरान पैक्स अध्यक्षों ने अपनी समस्या से मंत्री को अवगत कराया. पैक्स अध्यक्षों का कहना था कि पैक्सों में स्थापित मिल को एक क्विंटल चावल पर करीब 67.5 क्विंटल चावल उपलब्ध कराना है. जबकि धान से चावल मात्र 50 से 55 किलो ही प्राप्त हो रहा है. ऐसे में पैक्स बोझ महसूस कर रहा है. इस दौरान पैक्स अध्यक्षों की शिकायत थी कि मिल से विभाग एग्रीमेंट नहीं कर बिलंब की नीति अपनाये हुये हैं. मंत्री ने पैक्स अध्यक्षों के सारे समस्याओं को सूना व समाधान के आश्वासन दिये. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा, पैक्स अध्यक्ष मो मुस्तफा, महेंद्र यादव, संजय यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य आलोक कुमार वर्मा, पैक्स अध्यक्ष सुरेश प्रसाद समेत कई मौजूद थे. मालूम हो कि मंत्री समाजसेवी अंगेश कुमार सिंह में मां के निधन के बाद अयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आये थे. इसी क्रम में उन्होंने पैक्स अध्यक्षों की बैठक कर उनकी समस्या को सूना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें