13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामें के बीच प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव

हंगामें के बीच प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव फोटो-9 समर्थकों के साथ अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, 10 हंगामे के दौरान का हाल परिहार. स्थानीय हाइस्कूल मैदान में राजद के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव हुआ. हंगामें के बीच प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र यादव को निर्वाचित घोषित किया गया. अल्पसंख्यक समुदाय के विरोध के बावजूद श्री यादव […]

हंगामें के बीच प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव फोटो-9 समर्थकों के साथ अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, 10 हंगामे के दौरान का हाल परिहार. स्थानीय हाइस्कूल मैदान में राजद के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव हुआ. हंगामें के बीच प्रखंड अध्यक्ष के रूप में सुरेंद्र यादव को निर्वाचित घोषित किया गया. अल्पसंख्यक समुदाय के विरोध के बावजूद श्री यादव चुने गये. इदरिश की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई. कुछ सदस्यों ने अध्यक्ष के रूप में मो. आलमगीर के नाम का प्रस्ताव रखा. कुछ सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन भी किया. कुछ कार्यकर्ताओं का कहना था कि अल्पसंख्यक समुदाय का ही प्रखंड अध्यक्ष होना चाहिए. तर्क यह दिया कि विस चुनाव में राजद को इस समुदाय का अच्छा-खासा वोट मिला था. सुरेंद्र यादव के गांव में राजद को 125 वोट मिला था. इस बात पर बैठक में गहमा-गहमी का माहौल हो गया. अंत में अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकांश नेता व कार्यकर्ता बैठक से उठ कर चल दिये. बाद में निर्वाची पदाधिकारी ने सुरेंद्र यादव को प्रखंड अध्यक्ष निर्वाचित घोषित कर दिया. इधर, मो. आलमगीर ने पर्यवेक्षक पर जातिवाद करने का आरोप लगाया है. बॉक्स में :- राम एकबाल 10 वीं बार बने अध्यक्ष बैरगनिया. नगर स्थित एक होटल में प्रखंड राजद का चुनाव हुआ. जिलाध्यक्ष शफीक खां, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय व निर्वाची पदाधिकारी गणेश गुप्ता समेत अन्य मौजूद थे. सर्वसम्मति से राम एकबाल राय को अध्यक्ष चुना गया. श्री राय 10 वीं बार निर्वाचित हुए हैं. जिला प्रतिनिधि के रूप में रामाकांत राय, उमेश चंद्र जायसवाल, देवेंद्र सिन्हा, हरदेव नारायण साह, राम स्वार्थ बैठा, फूल खां व शमसुल कमर खां समेत 16 का चयन किया गया. पंचायत अध्यक्षों का भी चुनाव प्रखंड की सभी आठों पंचायत के राजद अध्यक्ष का भी चुनाव किया गया. पचटकी यदु पंचायत अध्यक्ष के रूप में विश्वनाथ सहनी चुने गये. पताहीं के लिए मुश्तुफा खां, बेल के लिए नथुनी साह, जमुआ के लिए रामश्रेष्ठ साह, चकवा के लिए नूर आलम मंसूरी, परसौनी के लिए मंगनू ठाकुर, नंदवारा के लिए इंदल यादव, मुसाचक के लिए बिगू यादव व नगर पंचायत राजद अध्यक्ष के लिए जमीरी लाल साह का चयन किया गया. शशि बने प्रखंड अध्यक्ष फोटो-11 मौजूद पदाधिकारी बैरगनिया. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की प्रखंड शाखा का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष शशि कुमार चौधरी बनाये गये हैं. वहीं विनय कुमार भारती को सचिव, रोहित कुमार सर्राफ को कोषाध्यक्ष, अभय कुमार को उपाध्यक्ष व संदीप कुमार वर्मा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है. मौके पर पर्यवेक्षक मो शमशाद खां व अंबरिश कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें