चिकित्सक के वेतन पर रोक पुरनहिया. सिविल सर्जन डॉ विसंभर ठाकुर ने सोनउल सुलतान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनहिया का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की स्थिति देख वे भौंचक रह गये. कारण अस्पताल में चिकित्सक समेत अन्य कर्मी मौजूद नहीं थे. सिविल सर्जन ने इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर समेत अन्य कर्मी का वेतन काट दिया. साथ अगले आदेश तक उनके वेतन भुगतान पर भी रोक लगा दी है. इसके अलावा उनसे स्पष्टीेकरण भी पूछा है. सिविल सर्जन 11:50 पर जब पीएचसी पर पहुंचे तो ओपीडी के लिए तैनात डॉक्टर दीपक मौजूद नहीं थे. इस दौरान सिविल सर्जन ने ओपीडी का कार्य स्वयं किया. उसके बाद करीब 12 बजे तक डॉ त्रिलोकी शर्मा, डॉ अनिल सिंह, डॉ मनोज कुमार तक नहीं दिखे. इसे सिविल सर्जन ने गंभीरता से लिया. उन्होंने इन चिकित्सकों का वेतन काटते हुए अगले आदेश तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी. साथ ही इनसे स्पष्टीकरण भी पूछा है. सिविल सर्जन ने कहा कि इन चिकित्सकों के साथ लैव तक्निशियन प्रवीण कुमार, पीएचडबलू सदन कुमार, गार्ड राकेश कुमार के भी वेतन पर रोक लगा दी है. इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अदौरी का भी निरीक्षण किया. वहा एक मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें डॉ संध्या द्विवेदी मौजूद थी लेकिन एएनएम अमृत प्रिया व फरमाशिस्ट मौजूद नहीं थे. सीएस ने उनका भी वेतन काट दिया है. साथ चमनपुर स्वास्थ्य केंद्र के कंपांउडर का भी सीएस ने काट दिया है.मांगों के समर्थन में भाजपा का समहरणालय पर धरना फोटो. एसई-2 धरना पर बैठे भाजपा कार्यकर्ताशिवहर. भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों के समर्थन में समाहरणालय पर धरना दिया व राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन दिया है. मांगों में किसानों के धान की खरीद अविलंब शुरू करने, प्रति क्विंटल 300 का बोनस अविलंब घोषित करने, जिले के अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने, गन्ना उत्पादकों का रीगा चीनी मिल से पिछले वर्ष का बकाये राशि भुगतान अविलंब सुनिश्चित करने आदि शामिल हैं. कार्यक्रम जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में आयोजित किया गया. मौके पर प्रदेश प्रभारी अजुन सहनी,रामकृपाल शर्मा, सुरेश चंद्र भारती, सुनिल सिंह राणा डॉ राम बहादुर गुप्ता समेत कई मौजूद थे. कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोहशिवहर: स्थानीय हक मार्केट में कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता मो असद ने की. कार्यक्रम में पार्टी के मजबूती पर विचार विमर्श किया गया. मौके पर मुरली मनोहर सिंह, धु्रव नारायण सिंह, रामबालक झा मुकेश कुमार सिंह समेत कई मौजूद थे.एसीपी व गे्रड पे का लाभ नहीं मिलने से चौकदारों में झोभशिवहर: एसीपी व ग्रेड पे का लाभ चौकदारों व दफादारों को नहीं मिलने से उनमें झोभ व्याप्त है. बिहार चौकदार दफदार संघ के प्रखंड पिपराही इकाई की एक बैठक मुकेश राम के अध्यक्षता में हुई. जिसमें उक्त सभी विंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर रामपुकार पासवान, बाबूलाल पासवान समेत कई मौजूद थे. राजद युवा जिलाध्यक्ष ने दिया त्यागपत्रशिवहर: राजद के युवा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने संगठनात्मक चुनाव को लेकर युवा जिलाध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया है. प्रेस व्यान जारी कर उन्होने जिले में र्शीष नेतृत्व की कमी व अन्य कारणों से त्यागपत्र देने की बात कही है.ै
चिकत्सिक के वेतन पर रोक
चिकित्सक के वेतन पर रोक पुरनहिया. सिविल सर्जन डॉ विसंभर ठाकुर ने सोनउल सुलतान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुरनहिया का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल की स्थिति देख वे भौंचक रह गये. कारण अस्पताल में चिकित्सक समेत अन्य कर्मी मौजूद नहीं थे. सिविल सर्जन ने इसे गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर समेत अन्य कर्मी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement