आगाज से कम नहीं रहा समापन फोटो- 8 खिलाड़ियों के साथ विधायक, डीएम व अन्य. पुपरी. जिला हैंडबॉल संघ व राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान में स्थानीय राजबाग खेल मैदान में रविवार की देर शाम पुरस्कार वितरण के साथ ही बिहार राज्य सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन हो गया. आगाज से कम शानदार समापन नहीं रहा. इस दौरान बिहार हैंड बॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार व एसडीओ किशोर कुमार मौजूद थे. संस्थान के अध्यक्ष धनंजय चौधरी व सचिव नागेश्वर कुमार के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने आगत अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर व माला पहना कर स्वागत किया. अतिथियों को जानकी उद्भव प्रतीक बिहार हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डाॅ. दिलीप कुमार यादव, जिला संघ के सचिव अतुल कुमार, मो. शेर अली, अमरेंद्र पांडेय व कुंदन कुमार फुलटून ने अतिथियों को अंग-वस्त्र व जानकी उद्भव का प्रतीक चिह्न प्रदान कर उनका स्वागत किया. संघ के जिलाध्यक्ष डाॅ. यादव ने स्वागत भाषण दिया. राजबाग युवा संस्थान की प्रशंसा समारोह में बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार व सचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने इस आयोजन के लिए राजबाग युवा संस्थान व हैंडबॉल संघ की प्रशंसा की. आशा व्यक्त की कि भविष्य में पुन: यहां राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा. विधायक अमित कुमार टुन्ना ने इस तरह की खेल में ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को शामिल करने पर बल दिया. श्री टुन्ना ने निकट भविष्य में रीगा में भी हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराने की घोषणा की. डीएम ने भी की सराहना डीएम राजीव रौशन ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाइ की और खेलकूद की भावना जागृत करने के लिए आयोजक सदस्यों की प्रशंसा की. खिलाड़ियों व युवाओं से निर्मल ग्राम अभियान से जुड़ कर स्वच्छता के लिए काम करने का आह्वान किया. खेल के प्रोत्साहन के लिए डीएम ने नवाचारी योजना के माध्यम से सहयोग करने की बात कही. टीम को मेडल व ट्रॉफी समारोह में सबसे पहले तृतीय स्थान पर रही मुंगेर की टीम को हॉकी इंडिया सचिव मो मुश्ताक अहमद व बिहार हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से मेडल व ट्रॉफी प्रदान किया. विधायक श्री टुन्ना ने छपरा की उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया. अंत में डीएम श्री रौशन ने विजेता टीम एकलव्य को मेडल व ट्रॉफी प्रदान किया. सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब बीएमपी के दीपक कुमार को तो सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार एकलव्य के मुकेश कुमार पटेल को मिला. सर्वश्रेष्ठ मार्च पास्ट के लिए नेशनल सैनिक पब्लिक स्कूल, डोरपुर नानपुर के मो शौकत अली को पुरस्कृत किया गया. राजबाग युवा संस्थान के खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया. समारोह का संचालन जिला संघ के सचिव अतुल कुमार ने किया. मौके पर बीडीओ विनीत कुमार सिन्हा, सीओ लवकेश कुमार, मो. शाकिर हुसैन, नगर अध्यक्ष मनोज यादव, पूर्व मुखिया मो. इशरारुल हम पप्पू, रितेश रमण सिंह, चिंटू कुमार व मो. आफताब सेमत अन्य मौजूद थे.
आगाज से कम नहीं रहा समापन
आगाज से कम नहीं रहा समापन फोटो- 8 खिलाड़ियों के साथ विधायक, डीएम व अन्य. पुपरी. जिला हैंडबॉल संघ व राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान में स्थानीय राजबाग खेल मैदान में रविवार की देर शाम पुरस्कार वितरण के साथ ही बिहार राज्य सब जूनियर बालक हैंडबॉल चैंपियनशिप का समापन हो गया. आगाज से कम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement