सरकारी राशि में गड़बड़ी की जांच करेंगे डीडीसी लाखों रुपये का आवंटन, नहीं लगा एक भी चापाकल पंसस संजीत सिंह ने की है डीएम से शिकायत सीतामढ़ी. पंचायत समिति मद से सुप्पी प्रखंड की सभी पंचायतों में चापाकल लगाने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत कुल 78 चापाकल लगाया जाना था. पंसस की बैठक में यह प्रस्ताव पारित होने के बाद पंचायत सचिव नारायण पासवान को अभिकर्ता नियुक्त किया गया था. सचिव को 54 लाख से अधिक रुपये का चेक दिया गया था. अब तक चापाकल की एक भी सामग्री की खरीद नहीं की गयी है. सचिव करते रहे टालमटोल डीएम को श्री सिंह ने बताया है कि सदस्यों द्वारा दबाव डालने पर सचिव द्वारा बार-बार टालमटोल किया जाता रहा. इसी बीच बीडीओ विजय पासवान का तबादला हो गया. इसके बाद पैक्स चुनाव और लोकसभा चुनाव आ गया. डीएम से आग्रह किया गया है कि सचिव से आवंटित राशि का हिसाब मांगा जाए और सभी पंचायतों में चापाकल लगाने के लिए ठोस कदम उठाया जाए. ऐसा नहीं होने पर सरकार के यहां जाने व भूख हड़ताल करने की धमकी दी गयी है. डीएम को सौंपे पत्र में बताया गया है कि बीआरजीएफ व 13 वीं वित्त आयोग की राशि में व्यापक पैमाने पर लूट की गयी है. इसमें पूर्व प्रमुख की भी संलिप्तता बताई गई है. उक्त दोनों योजनाओं की जांच करा कार्रवाई करने व कृत कार्रवाई से सदस्यों को भी अवगत कराने का आग्रह किया गया है. बताया गया है कि 13 वीं मद में करीब डेढ़ करोड़ का घोटाला हुआ है. योजना का होगा भौतिक सत्यापन भी डीएम ने डीडीसी को उक्त पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी है. पंजी व कैश बुक की भी जांच करने को कहा गया है. जांच के दौरान भौतिक सत्यापन भी कर लेने को कहा गया है.
BREAKING NEWS
सरकारी राशि में गड़बड़ी की जांच करेंगे डीडीसी
सरकारी राशि में गड़बड़ी की जांच करेंगे डीडीसी लाखों रुपये का आवंटन, नहीं लगा एक भी चापाकल पंसस संजीत सिंह ने की है डीएम से शिकायत सीतामढ़ी. पंचायत समिति मद से सुप्पी प्रखंड की सभी पंचायतों में चापाकल लगाने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत कुल 78 चापाकल लगाया जाना था. पंसस की बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement