लूट की बाइक के साथ फरार अपराधी समेत तीन धराये फोटो नंबर-17 गिरफ्तार बाइक लूटेरों के साथ सदर एसडीपीओ व अन्यसीतामढ़ी. नगर थाना की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गत दिनों कोर्ट हाजत से फरार चल रहे अपराधी व नगर के कोर्ट बाजार, मेहतर टोली निवासी रोहित राउत समेत बाइक लूट गिरोह के तीन अपराधियों को धर दबोचा है. रोहित राउत गत दिनों कोर्ट हाजत से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. सदर एसडीपीओ राजीव रंजन ने बताया कि एसपी हरिप्रसाद एस के निर्देश पर इंसपेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष जयनारायण प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें नगर थाना के सब इंस्पेक्टर राकेश गोसाईं, राकेश कुमार पुनौरा ओपी प्रभारी लाल बाबू कुमार, शत्रुघ्न साह, सअनी आशनारायण प्रसाद व अशोक कुमार आदि शामिल थे. पुलिस टीम ने सबसे पहले सूचना के आधार पर कोर्ट बाजार स्थित पानी टंकी के समीप से गिरोह के सरगना रोहित राउत व उसका एक सागिर्द किशन कुमार को धर दबोचा. दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर वह गत दिनों बाइपास रोड, रिंग बांध से शिवहर के डीटीओ कार्यालय कर्मी व नगर थाना के शांतिनगर निवासी संजीव स्वतंत्र से चाकू मार कर बाइक लूटने की बात स्वीकार कर लिया. उसने पुलिस को बताया कि उक्त बाइक लूट की घटना उसने किशन कुमार व ओम कुमार के साथ अंजाम दिया था. उक्त बाइक को उसने सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला गांव के सनोज कुमार के हाथों बेच दिया था. दोनों के निशानदेही पर पुलिस की टीम मटियार कला गांव पहुंच कर सनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सनोज ने पुलिस को बताया कि उसने गांव के ही जयप्रकाश के डील पर बाइक को बथनाहा थाना क्षेत्र के सुपैना गांव निवासी धीरेंद्र कुमार के हाथों बेच दिया. पुलिस की टीम रात को ही सुपैना गांव पहुंची, जहां पता चला कि वह अपने ससुर के ससुराल व स्थानीय थाना क्षेत्र के हरिबेला गांव गया हुआ है. पुलिस हरिबेला गांव पहुंची, जहां पूजा पाठ का कार्यक्रम चल रहा था. वहां से लूट की उक्त बाइक को बरामद कर लिया गया, लेकिन भीड़ का फायदा उठा कर धीरेंद्र कुमार फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस ने बताया कि रोहित के पकड़े जाने से पुलिस को काफी राहत मिली है. उस पर आधा दर्जन से भी अधिक आपराधिक मामला दर्ज है. कोर्ट हाजत से फरार होने के बाद उसी रात को वह उक्त बाइक की लूट की थी.
BREAKING NEWS
लूट की बाइक के साथ फरार अपराधी समेत तीन धराये
लूट की बाइक के साथ फरार अपराधी समेत तीन धराये फोटो नंबर-17 गिरफ्तार बाइक लूटेरों के साथ सदर एसडीपीओ व अन्यसीतामढ़ी. नगर थाना की पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गत दिनों कोर्ट हाजत से फरार चल रहे अपराधी व नगर के कोर्ट बाजार, मेहतर टोली निवासी रोहित राउत समेत बाइक लूट गिरोह के तीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement