तीन वर्षों से जमे शिक्षकों का होगा तबादला फोटो नंबर- 10 व 11 बैठक में विधायक व अन्य शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लिये गये कई निर्णय पंचायत समिति की बैठक में स्कूलों पर विशेष फोकस पुपरी. स्थानीय किसान भवन के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शांति देवी की अध्यक्षता में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सैयद अबू दौजाना मौजूद थे. उक्त बैठक में स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कई निर्णय लिये गये. गुदरी बाजार होगा अतिक्रमण मुक्त एक प्रस्ताव पारित कर अग्नि पीड़ितों को इंदिरा आवास उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र सूची तैयारी करने, गुदरी बाजार को अतिक्रमण से मुक्त कराने व मध्य विद्यालय, डुम्हारपट्टी में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द करने व उक्त स्कूल से प्राथमिक विद्यालय, निहसा का संबद्धता रद्द करने का निर्णय लिया गया. स्वास्थ्य केंद्र संचालन का निर्णय बैठक में प्राथमिक विद्यालय, बरगछिया का भवन निर्माण कराने, प्राथमिक विद्यालय दीनदयाल नगर में जमीनदाता का नाम लिखवाने, प्राथमिक विद्यालय रामपुर खुर्द कसाब टोला का भवन निर्माण कराने, मध्य विद्यालय गंगवारा से प्राथमिक विद्यालय रामपुर खेतारी का संबंद्धता समाप्त करने, तीन वर्षों से एक ही स्थान पर जमे शिक्षकों का उनकी इच्छा के अनुसार तबादला करने, गंगटी पंचायत भवन में उप स्वास्थ्य का संचालन कराने का निर्णय लिया गया. बच्चों की सूची तलब हरदिया पंचायत के स्कूलों में वितरित छात्रवृत्ति व पोशाक राशि की जांच को ले लाभान्वित छात्र-छात्राओं की सूची तलब की गयी. सेविका व सहायिका को रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, मनरेगा के तहत लंबित भुगतान का शीघ्र भुगतान कराने, किसानों को बीज उपलब्ध कराने, डीजल अनुदान देने, फसल क्षतिपूर्ति का भुगतान, पीएचसी में दवाओं की आपूर्ति, कुष्ठ रोगियों को प्रमाणपत्र देने, पीएचसी की चहारदीवारी कराने व बिजली की समस्याओं पर चर्चा की गयी. पुपरी का होगा विकास मौके पर विधायक श्री दौजाना ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों का आगे भी सहयोग मिला तो पुपरी प्रखंड में आवंटन नहीं बल्कि काम कम पड़ जायेंगे और कार्य कराने वाले भी कम पड़ जायेंगे. मौके पर बीडीओ, बीइओ, बीएलओ, सीडीपीओ, पीओ, पीएचसी प्रभारी, सेंट्रल बैंक के प्रबंधक, उपप्रमुख निकहत प्रवीण, पंसस अरविंद चौधरी, वीरेंद्र श्रीवास्तव, मो. सफी अहमद निराले, ललन कामत, अशोक पासवान, मुखिया जमुना देवी, विजय कुमार ठाकुर, महेरु यासमिन, सहनाज खातून, प्रवीण कुमार, अमरेंद्र मांझी व रिजवान खां समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
तीन वर्षों से जमे शक्षिकों का होगा तबादला
तीन वर्षों से जमे शिक्षकों का होगा तबादला फोटो नंबर- 10 व 11 बैठक में विधायक व अन्य शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लिये गये कई निर्णय पंचायत समिति की बैठक में स्कूलों पर विशेष फोकस पुपरी. स्थानीय किसान भवन के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख शांति देवी की अध्यक्षता में हुई. मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement