रंगदारी मामले में नहीं हुई किसी की गिरफ्तारीफोटो. एसई-1 टेक्नो कंपनी के गोदम पर तैनात पुलिस जवान, एसई -2गोदरेज कंपनी के ऑफिस इसी मकान में था. जो बंद है. एसई-3 टेक्नो के कार्यालय भवन में लटका ताला.गोदरेज कंपनी के कर्मचारियों ने किया पलायनकर्मचारियों ने की सुरक्षा व्यवस्था की मांगक्षेत्र में विद्युतीकरण पर पड़ सकता है असरशिवहर. क्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. खुलेआम अपराधी प्रशासन को चुनौती दे रहा है. हाल ही में टेक्नो पावर बिजली कंपनी के सुपरवाइजर हत्याकांड की गुत्थी सुलझी भी नहीं कि, गोदरेज कंपनी के कर्मी से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है. गौरतलब है कि टेक्नो पावर कंपनी के कर्मचारी भय से पलायन कर चुके हैं. इससे विद्युत व्यवस्था पर संकट के बादल मंडराने लगा है. उक्त गोदरेज कंपनी के कर्मी से रंगदारी मांगने के बाद से मंगलवार को पेट्रोल पंप के समीप कार्यालय में ताला लटका रहा. इस संबंध में एक सुपरवाइजर ने नाम नहीं छापने के शर्त पर दूरभाष पर बताया कि 11 दिसंबर को ऑटो कैट डिजाइनर संदीप कुमार के मोबाइल पर रंगदारी मांगी गयी थी, जिसमें दो प्रतिशत कुल काम के लागत का देने की मांग की गयी थी. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गयी थी. उसके बाद कर्मी दहशत में आकर पलायन करने लगे. मामले को लेकर पटना में पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. वही कर्मचारियों का कहना है कि काम करने के निर्देश व सुरक्षा की गारंटी के बाद ही काम शुरू होगा. इस बाबत एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने कहा कि आवेदन प्राप्त हो गया है. प्राथमिकी की कार्रवाई कर अनुसंधान की जायेगी. शीघ्र ही अपराधियों काे पकड़ लिया जाएगा. इधर एक कर्मी ने बताया कंपनी द्वारा जिले के सभी गांवों के सर्वेक्षण का कार्य अप्रैल में शुरू हुआ था. एक दिसंबर से कार्य जारी था. लेकिन कार्य पर ग्रहण लग गया है. कंपनी द्वारा तरियानी के वृंदावन, नरवारा में काम किया गया है. बसंत पट्टी व अदौरी में भी काम शुरू हो गया था. फिलहाल सभी स्थानों पर काम बंद कर दिया गया है.सुरक्षा व्यवस्था के बीच काम कर रहे हैं टेक्नो पावर के कर्मी टेक्नो पावर बिजली कंपनी के सुपरवाइजर राजेंद्र प्रताप सिंह की हत्या विगत 2 दिसंबर को एके 47 से गोली मारकर कर दी गयी थी. उसके बाद से इस कंपनी का भी काम बंद हैं. कंपनी को करीब 80 गांव में विद्युत उपलब्ध कराना था. जो बंद है.कंपनी के कार्यालय में आज भी ताला बंद है. किंतु गोदाम पर पुलिस सुरक्षा के बीच तीन कर्मी मौजूद पाये गये. कुछ पेटी ठेकेदारों को आपातकाल सेवा के लिए सामग्री भी उपलब्ध कराया जा रहा था. वहां मौजूद कंपनी कर्मी संतोष गुप्ता व अन्य दो कर्मी को भी वॉडीगार्ड उपलब्ध कराया गया है. पुलिस के पांच जवान सुरक्षा में गोदाम स्थल पर लगाये गये हैं. एसपी ने कहा कि इस कांड की अनुसंधान जारी है.प्रमुख पति ने की सुरक्षा की मांगपिपराही प्रमुख पति मनोज सिंह ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि वे जलमिनार का काम कराते हैं. नौ स्थानों पर काम चल रहा है. पूर्व में उनसे भी रंगदारी की मांग की गयी थी. सुरक्षा के लिए आवेदन दिया था. डीएम के निर्देश के बाद भी पूर्व एसपी ने सुरक्षा नहीं दिया है. इस बाबत पूछे जाने पर एसपी ने कहा उक्त बात उनके संज्ञान में अभी तक नहीं आया है. आवेदन प्राप्त होने पर इस पर विचार किया जायेगा.
BREAKING NEWS
रंगदारी मामले में नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
रंगदारी मामले में नहीं हुई किसी की गिरफ्तारीफोटो. एसई-1 टेक्नो कंपनी के गोदम पर तैनात पुलिस जवान, एसई -2गोदरेज कंपनी के ऑफिस इसी मकान में था. जो बंद है. एसई-3 टेक्नो के कार्यालय भवन में लटका ताला.गोदरेज कंपनी के कर्मचारियों ने किया पलायनकर्मचारियों ने की सुरक्षा व्यवस्था की मांगक्षेत्र में विद्युतीकरण पर पड़ सकता है […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement