24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाह कर्मियों पर लगेगा आर्थिक दंड

लापरवाह कर्मियों पर लगेगा आर्थिक दंड फोटो-22 डुमरा. समाहरणालय में सोमवार को एडीएम विभागीय जांच हरिशंकर राम ने आरटीपीएस के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा की. मौके पर सभी एसडीओ व डीसीएलआर को कहा गया कि आवेदनों का ससमय निष्पादन नहीं करने वाले कर्मियों की पहचान करें और सरकार के नियमानुसार उन पर आर्थिक […]

लापरवाह कर्मियों पर लगेगा आर्थिक दंड फोटो-22 डुमरा. समाहरणालय में सोमवार को एडीएम विभागीय जांच हरिशंकर राम ने आरटीपीएस के तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा की. मौके पर सभी एसडीओ व डीसीएलआर को कहा गया कि आवेदनों का ससमय निष्पादन नहीं करने वाले कर्मियों की पहचान करें और सरकार के नियमानुसार उन पर आर्थिक दंड लगाये. मौके पर एसडीसी कुमारिल सत्य नंदन, आइटी प्रबंधक हेमंत कुमार के अलावा सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे. निष्पादन में मेजरगंज अव्वल समीक्षा के दौरान जाति-आवासीय समेत अन्य तरह के आवेदनों के निष्पादन में मेजरगंज प्रखंड को अव्वल पाया गया. सुरसंड प्रखंड सबसे निचले पायदान पर है. मेजरगंज में 99.66 तो सुरसंड में 98.79 फीसदी आवेदनों का निष्पादन किया गया है. बेलसंड में 99.10, डुमरा में 99.16, पुपरी में 99.20, बोखड़ा में 99.22 व बथनाहा में 99.25 फीसदी निष्पादन हुआ है. उक्त पांचों प्रखंड से अन्य प्रखंड बेहतर स्थिति में है. बेहतर सेवा पर ही सेवा विस्तार बता दें कि अब आइटी सहायक व कार्यपालक सहायकों का सेवा विस्तार उनके बेहतर सेवा पर निर्भर करेगा. गत दिन बैठक में डीएम राजीव रौशन ने उक्त आशय को स्पष्ट कर दिया था. समीक्षा में डीएम ने पाया था कि बहुत से आवेदन एक्सपायर हो गये हैं. इसके लिए अपीलीय पदाधिकारी को खुद संज्ञान लेकर यह देखने को कहा था कि किसके स्तर पर कितने आवेदन एक्सपायर हुए हैं. दोषी अधिकारी व कर्मियों से आर्थिक दंड वसूल करने का निर्देश दिया गया था. डीएम ने यह भी कहा था कि अब बीडीओ किसी आइटी सहायक व कार्यपालक सहायक के सेवा विस्तार के लिए प्रस्ताव देंगे तो उसमें इसका उल्लेख जरूर करेंगे कि किसके स्तर पर कितने आवेदन एक्सपायर हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें