28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शक्षिक पद पर 37 अभ्यर्थियों का चयन

नियोजित शिक्षक पद पर 37 अभ्यर्थियों का चयन –बेसिक ग्रेड उर्दू के लिए 32 व स्नातक ग्रेड उर्दू के लिए पांच अभ्यर्थियों का चयन–कूल 55 रिक्तियों के विरुद्ध हुआ 37 अभर्थियों का चयनरुन्नीसैदपुर : प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की विगत 7 दिसंबर की बैठक मे प्रखंड के बेसिक ग्रेड(उर्दू) एवं स्नातक ग्रेड (उर्दू) के कूल […]

नियोजित शिक्षक पद पर 37 अभ्यर्थियों का चयन –बेसिक ग्रेड उर्दू के लिए 32 व स्नातक ग्रेड उर्दू के लिए पांच अभ्यर्थियों का चयन–कूल 55 रिक्तियों के विरुद्ध हुआ 37 अभर्थियों का चयनरुन्नीसैदपुर : प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई की विगत 7 दिसंबर की बैठक मे प्रखंड के बेसिक ग्रेड(उर्दू) एवं स्नातक ग्रेड (उर्दू) के कूल 55 पदों के रिक्तियों के विरुद्ध कूल 37 अभ्यर्थियों का नियोजित शिक्षक के पद पर चयन करने का प्रस्ताव पारित किया गया. बीडीओ सह प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई के सचिव नीरज आनंद द्वारा इस आशय की सूचना पत्र जारी कर दी गयी है. पत्र के अनुसार प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में उर्दू बेसिक ग्रेड के नियोजित शिक्षकों के कुल43 पद व उर्दू स्नातक ग्रेड के लिए कूल 12 पद रिक्त थे. रिक्तियों के विरुद्ध आवेदन आमंत्रित किये गये थे. बीडीओ श्री आनंद ने बताया कि बेसिक ग्रेड उर्दू के लिए कूल 32 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इनमें अधिकतम 81.53 प्रतिशत व न्यूनतम 58 प्रतिशत अंक प्राप्त अभ्यर्थि शामिल है. वहीं स्नातक ग्रेड उर्दू के लिए कूल पांच अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, जिसमें अधिकतम 76.27 प्रतिशत व न्यूनतम 63.37 प्रतिशत अंक प्राप्त अभ्यर्थी शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें