चंदा कर करते हैं छठ घाट की सफाई फोटो नंबर- 26 भेटुआ छठ घाट वाले पोखर का हाल, 27, 28, 29 व 30 ग्रामीण नानपुर. प्रखंड के भेटुआ गांव के लोग चंदा एकत्रित कर छठ घाट की साफ-सफाई कराते हैं. ग्रामीण अपने स्तर से ही लाइट की व्यवस्था करते हैं. इसमें कोई सरकारी सहयोग नहीं मिलता है. बता दें कि वर्षों पूर्व पीएचसी को स्वच्छता अभियान के तहत आवंटन मिलता था. उक्त राशि को पंचायतों में बांट दिया जाता था. इस पैसे से एक मात्र साफ-सफाई का कार्य कराया जाता था. ग्रामीण मृत्युंजय झा, चंद्रमुखी देवी, दीपक झा व संजीव झा ने बताया कि उक्त अभियान के तहत कभी पंचायत को आवंटन मिला भी होगा तो उससे छठ घाट की साफ-सफाई नहीं करायी गयी है. गांव स्थित मध्य विद्यालय के समीप पोखर पर घाट बना कर छठ किया जाता है. फिलहाल घाट व गंदगी से पोखर का किनारा पटा हुआ है. कहते हैं मुखिया डोरपुर मुखिया शीलाकांत झा ने बताया कि उनके कार्यकाल में अब तक स्वच्छता अभियान के तहत एक रुपये का भी आवंटन नहीं मिला है. इसको लेकर प्रखंड में भी कई बार बात की गयी, मगर आवंटन नहीं मिला. यही बात जानीपुर मुखिया सुषमा कुमारी ने भी कही.
चंदा कर करते हैं छठ घाट की सफाई
चंदा कर करते हैं छठ घाट की सफाई फोटो नंबर- 26 भेटुआ छठ घाट वाले पोखर का हाल, 27, 28, 29 व 30 ग्रामीण नानपुर. प्रखंड के भेटुआ गांव के लोग चंदा एकत्रित कर छठ घाट की साफ-सफाई कराते हैं. ग्रामीण अपने स्तर से ही लाइट की व्यवस्था करते हैं. इसमें कोई सरकारी सहयोग नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement