जिले के मेजरगंज व परसौनी की घटना
Advertisement
तीन घर व दो दुकानों में चोरी
जिले के मेजरगंज व परसौनी की घटना मेजरगंज/परसौनी : जिले के अलग-अलग जगहों से बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की उक्त घटना मेजरगंज व परसौनी में हुई है. इसमें तीन घर व दो दुकान शामिल है. परसौनी चौक स्थित एक मार्केट में चोरों ने एक साथ दो […]
मेजरगंज/परसौनी : जिले के अलग-अलग जगहों से बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरी की उक्त घटना मेजरगंज व परसौनी में हुई है. इसमें तीन घर व दो दुकान शामिल है.
परसौनी चौक स्थित एक मार्केट में चोरों ने एक साथ दो दुकानों का छप्पर काटकर नकद रुपये की चोरी कर ली. वहीं दो अन्य दुकानों में भी चोरी का प्रयास किया. घटना की सूचना मिलने पर गुरुवार की सुबह थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद ने स्थल का मुआयना किया.
जानकारी के अनुसार, जीकेआर इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक गुलाम रब्बानी तथा गोविंद किराना जेनरल स्टोर के मालिक विंदेश्वर साह ने बुधवार की रात्रि दुकान बंद कर घर चला गया. गुरुवार की सुबह लोगों ने उसकी दुकान का छप्पर टूटा हुआ पाया, जिस पर उक्त दोनों दुकानदार को सूचित किया. सूचना पाकर दुकानदार वहां पहुंचा तो छप्पर छूटा पाया वहीं सामान बिखरा था. बगल के अमीना ज्वेलर्स और न्यू इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में भी चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया.
गुलाम रब्बानी ने बताया कि उसके दुकान के गल्ला से चोरों ने तीन हजार रुपये नकद की चोरी कर ली. वहीं विंदेश्वर साह ने बताया कि उनके दुकान से चोरो ने 15 हजार रुपये नगद की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, दूसरी घटना में मेजरगंज थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में अज्ञात चोर ने तीन घरों में सेंधमारी कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के खैरवा गांव के राम कलेवर राउत, चैनपुर गांव के उदय राम तथा नागेंद्र राम के घर में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
क्रमशः वस्त्र आभूषण सहित 40 हजार, नगद 45 हजार सहित 80 हजार की संपत्ति तथा चार भर के चांदी का गहना चोरी होने की जानकारी गृह स्वामियों ने दी. थानाध्यक्ष राजदेव प्रसाद ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया है. अभी तक इस मामले में एक भी आवेदन नहीं आया है. आवेदन आता है तो प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement