सुबह से शाम तक चलता रहा सेवइयां खाने व खिलाने का सिलसिला
Advertisement
सारे शिकवे-गिले भुला कर एक-दूसरे से गले मिले, दी ईद की मुबारकबाद
सुबह से शाम तक चलता रहा सेवइयां खाने व खिलाने का सिलसिला सीतामढ़ी : भीषण गरमी के बावजूद जिले में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोग बुधवार को जल्दी उठकर ईद की नमाज की तैयारी करने लगे. वहीं, महिलाएं एक से बढ़कर एक पकवान बनाने में लग गयी. बाद में […]
सीतामढ़ी : भीषण गरमी के बावजूद जिले में धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया. मुस्लिम समाज के लोग बुधवार को जल्दी उठकर ईद की नमाज की तैयारी करने लगे. वहीं, महिलाएं एक से बढ़कर एक पकवान बनाने में लग गयी. बाद में नियत समय पर जिले भर के मस्जिदों में मुसलमान भाइयों ने मुल्क की खैरियत एवं अमन-चैन के लिए ईद की नमाज अदा की.
नमाज अदा करने के बाद लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. अलग-अलग उम्र वर्ग के लोग अपनी उम्र के लोगों के साथ टोलियां बनाकर लोगों के घर जाकर ईद की मुबारकबाद दी.
पुपरी. एक महीने तक चले रमजान के बाद बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम के साथ ईद का त्योहार मनाया. अहले सुबह लोग नये कपड़ों में सज-धजकर ईदगाह एवं मस्जिदों में पहुंचे, जहां पूर्व से निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. विधि-व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक जगहों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी.वहीं, अधिकारी गश्त लगाकर विधि-व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.
रीगा. प्रखंड क्षेत्र के सभी मुस्लिम बहुल गांवों में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड क्षेत्र के सिराही, रामपुर गंगौली, अन्हारी, गुलरिया, पंछोर, गणेशपुर, पटनिया, रामनगर, इस्लामपुर, भोरहा व भवदेवपुर समेत अन्य मुस्लिम बाहूल्य क्षेत्रों में लोग ईद के जश्न में मशगूल दिखे.
मेजरगंज. प्रखंड के विभिन्न ईदगाहों एवं मस्जिदों में बुधवार को ईद के पावन पर्व पर सर्वप्रथम निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की. बाद में एक-दूसरे से गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. विधि-व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक जगहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी थी. सीओ चंदन कुमार व थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह गश्त लगाते दिखे.
चोरौत. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया गया. सभी मस्जिदों में निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गयी. चोरौत व मोसिढ़ा ईदगाह पहुंचे जिला पार्षद विश्वनाथ मिश्र व मुखिया प्रतिनिधि राजू पाठक ने मुसलमान भाईयों को ईद की बधाई दी. विधि-व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष अमित सिंह के साथ एसआइ महेश प्रसाद शर्मा, एएसआइअरविंद कुमार व अजीत कुमार पुलिस बलों के साथ गश्त लगाते दिखे.
स्थानीय मो ताहिर, हाजी मो मुस्ताक, अब्दुल रब चौघरी, मो रज्जब अली, मो समशुल होदा, मो सल्लाऊद्दीन, मो कलामउद्दिन, हाजी अब्दुल रजाक, मो अताउला, मो अनसारुल, मो अमल, मो फिरोज, मो इसरारुल हक, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मो असफाक, मो निजामुद्दीन अंसारी, जियाउद्दीन अंसारी, तस्लीम अंसारी, वहाब अंसारी, मौलाना कलीम व उल्लाह कासमी समेत अन्य ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी.
बोखड़ा. प्रखंड के विभिन्न गांवों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने धूमधाम के साथ ईद का त्योहार मनाया. सर्वप्रथम निर्धारित समय पर नजदीकी इदगाहों एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की गयी. उसके बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. जिला पार्षद संजय कुमार झा, संदीप कुमार, प्रमुख रानी देवी, उपप्रमुख आफताब आलम, मुखिया मो निज्जामुदिन नूर, मिन्हाज तरन्नुम, समाजसेवी मो जावेद, शकील अहमद, शमी अहमद, कलाम खान, पंसस मजीबुल रहमान, मो असलम, सगीर अहमद, मुखिया मेघनाद यादव, ललित कुमार, गौरव रंजन, गणेश यादव, अखिलेश पटेल, राम प्रमोद सहनी, मत्स्यजीवी मंत्री सुजीत कुमार, पूर्व मुखिया सीताराम राय, संजीत साह, कपिल पासवान, गुड्डू यादव, मदनमोहन झा, दशरथ पासवान, रेजा उल्लास, मो सनोउर, राम बाबू सहनी व शंभू सहनी समेत अन्य ने लोगों को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं, विधि-व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष रामएकवाल प्रसाद, बीडीओ अमरेंद्र पंडित, सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष रामएकवाल प्रसाद, जीपीआरएस राज किशोर सिंह, सीआई राम प्रकाश सिंह व पीओ संतोष प्रसाद समेत अन्य अधिकारी घूम-घूमकर विधि-व्यवस्था का जायजा लेते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement