सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मधुबन रोड विवाह भवन के पास शुक्रवार की देर शाम मल्टीएक्स वैन व टेंपो के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चा सहित आठ लोग जख्मी हो गये है. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
Advertisement
वैन व टेंपो की टक्कर में आठ घायल
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के मधुबन रोड विवाह भवन के पास शुक्रवार की देर शाम मल्टीएक्स वैन व टेंपो के बीच हुए आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चा सहित आठ लोग जख्मी हो गये है. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जख्मी में रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी पकड़ी गांव […]
जख्मी में रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी पकड़ी गांव के रामेश्वर राय(70), शैल देवी (65), पति रामचंद्र राय, जानकी देवी (52), पति रघुनंदन राय, शकुंतला देवी (52), पति त्रिवेणी राय, सरिता कुमारी(19) पिता महेश्वर राय, रिंकी कुमारी(18), पिता त्रिवेणी राय, अजय कुमार (8)वर्ष, पिता उमामहेश राय हैं. ये सभी टेंपो पर सवार थे, वहीं मेजरगंज थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी व वैन चालक आनंद कुमार (42) वर्ष है.
जानकारी के अनुसार टेंपो नंबर बीआर06पी-9018डुमरा थाना क्षेत्र के रिखौली गांव से रेवासी पकड़ी जा रहा था. वहीं मल्टीएक्स वैन नंबर बीआर06पीडी-6107 के चालक डुमरी गांव से ससुराल डुमरा आ रहा था. बताया जाता है कि मधुबन रोड विवाह भवन के पास दोनों के बीच सामने से टक्कर हो गया. जिससे टेंपो सड़क किनारे पलट गया. स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement