Advertisement
15 को जिला हो जायेगा ओडीएफ घोषित
जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गयी जागरूकता रैली जिले में 95 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है ओडीएफ का कार्य एक दिन में 113 करोड़ रुपये भुगतान कर बना था वर्ल्ड रिकॉर्ड डुमरा : जिले को ओडीएफ करने के उद्देश्य से मंगलवार की सुबह जिला जल स्वच्छता समिति के तत्वावधान में डुमरा जानकी स्टेडियम मैदान […]
जिलाधिकारी के नेतृत्व में निकाली गयी जागरूकता रैली
जिले में 95 प्रतिशत तक पूर्ण हो चुका है ओडीएफ का कार्य
एक दिन में 113 करोड़ रुपये भुगतान कर बना था वर्ल्ड रिकॉर्ड
डुमरा : जिले को ओडीएफ करने के उद्देश्य से मंगलवार की सुबह जिला जल स्वच्छता समिति के तत्वावधान में डुमरा जानकी स्टेडियम मैदान से साइकिल जागरूकता रैली निकली गयी.
जिसमें डीएम डाॅ रणजीत कुमार सिंह व स्थानीय विधायक सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी, छात्र-छात्रा व आम लोग शामिल हुए. रैली का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ. रैली जिला मुख्यालय स्थित डुमरा शंकर चौक, राजोपट्टी, मेहसौल चौक, गोयनका कॉलेज, जानकी स्थान व मधुबन होते हुए वापस आंबेडकर स्थल डुमरा पहुंची. इस दौरान डीएम ने कहा की इस जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को जिले को स्वच्छ बनाने व इसे ओडीएफ करने के लिए शौचालय का उपयोग करने का संदेश दिया. डीएम ने कहा की जिले में लगभग 95 फीसदी ओडीएफ का कार्य पूर्ण हो चुका हैं. शेष पांच फीसदी के लिए कार्य जारी हैं.
विधायक ने कहा की ओडीएफ के क्षेत्र में सीतामढ़ी जिला बिहार का अग्रणी जिला बनेगा. जिलेवासियों के अलावे जनप्रतिनिधि व जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से 15 जुलाई तक जिले को ओडीएफ जिला घोषित किया जायेगा. प्रशासन का कार्य प्रशंसनीय हैं.
उन्होंने आम लोगो से व्यवहार में परिवर्तन लाकर समाज से इस कुप्रथा को दूर करने की अपील की. बताया गया की ओडीएफ को लेकर शौचालय से वंचित परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराया जा रहा हैं. साथ ही जो लोग शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग कर रहे हैं, उनके खाते में प्रोत्साहन राशि भेजी जा रही हैं.
बताते चले की पिछले दिनों डीएम ने एक दिन में हजारों लाभुकों के बैंक खाते में शौचालय निर्माण का प्रोत्साहन राशि 113 करोड़ रुपये स्थानांतरित कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था. अब तक उक्त योजना के तहत जिले के 136713 लाभुकों को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करा दी गयी हैं.
रैली में डीडीसी प्रभात कुमार, डीपीआरओ आलोक कुमार, डीएलएओ राशिद आलम, एसडीओ सतेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ डाॅ कुमार वीर धीरेंद्र, डीआरडीए निदेशक रोहित कुमार, ओएसडी कुमारिल सत्यनंदन, डीइओ रामचंद्र मंडल, डीपीओ शैलेंद्र कुमार, डीआइओ मुकेश कुमार, डीसी प्रदीप कुमार, प्राचार्य ब्रजमोहन मंडल व सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक कुमार शिशु समेत दर्जनों स्कूली बच्चे व स्थानीय लोग शामिल थे.
किस प्रखंड में कितने को मिली प्रोत्साहन राशि
प्रखंड लाभार्थी की संख्या
बैरगनिया 6269
बाजपट्टी 7610
बथनाहा 6975
बेलसंड 8671
बोखड़ा 5539
चोरौत 2467
डुमरा 11487
मेजरगंज 6121
नानपुर 17186
परिहार 9162
परसौनी 10856
पुपरी 2793
रीगा 10446
रून्नीसैदपुर 9605
सोनबरसा 8922
सुप्पी 5463
सुरसंड 7141
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement