19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिल्पी राज का नया Bhojpuri रोमांटिक गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ हुआ रिलीज, देखें VIDEO

Bhojpuri Song: शिल्पी राज का भोजपुरी रोमांटिक गाना 'मत पूछ मेरे मेहबूब सनम' आज रिलीज हो गया है. इस गाने को लोकप्रिय चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. गाने में शिल्पी के साथ नए सिंगर शिव कुमार बिक्कू ने प्ले बैक सिंगिंग किया है.

Shilpi Raj Bhojpuri Song: अपनी सुरील आवाज से सबों के दिलों में राज करने वाली सिंगर शिल्पी राज का भोजपुरी रोमांटिक गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम‘ आज रिलीज हो गया है. इस गाने को लोकप्रिय चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. गाने में शिल्पी के साथ नए सिंगर शिव कुमार बिक्कू ने प्ले बैक सिंगिंग किया है. इस गाने का टैग लाइन भी लोगों को खुब पसंद आ रहा है.

बढ़ रही है भोजपुरी की ख्याति

इस गाने के रिलीज होने के बाद सारेगामा हम भोजपुरी के बिजनेश हेड बद्रीनाथ झा ने बताया कि गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ हर वर्ग के युवाओं को पसंद आएगी. यह एक प्रेम गीत है और इसे हमने बेहद इंटरटैनिंग स्टाइल में बनाया है, जो अब सबों के समक्ष है. उन्होंने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी हमेशा नए प्रयोग के साथ भोजपुरी की ख्याति को बढ़ा रही है. अच्छे-अच्छे गाने लोगों के लिए लेकर आ रही है. अगर सारेगामा हम भोजपुरी पर खेसारीलाल यादव और पवन सिंह जैसे सिंगर की आवाज मिलेगी, तो भोजपुरी के नए गायकों को भी उनकी प्रतिभा के जगह मिल रही है. इससे न सिर्फ इंडस्ट्री आगे बढ़ रही है, बल्कि दर्शकों को भी नया और अनूठा मनोरंजन मिल रहा है. इसलिए हम आगे भी एक से बढ़ कर एक खूबसूरत गाने लेकर आते रहेंगे.

ऐसे गानों से ही हमारी इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी- शिल्पी राज

वहीं, इस गाने को लेकर शिल्पी राज ने कहा कि गाना शानदार और जानदार है. यह गाना सबों को सुनना और देखना चाहिए, जो बेहद साफ सुथरी और मनोरंजक है. ऐसे गानों से ही हमारी इंडस्ट्री आगे बढ़ेगी. मुझे इसका पार्ट बन कर बहुत खुशी हो रही है. उम्मीद है भोजपुरी दर्शकों को भी यह गाना खूब पसंद आने वाली है. वहीं, गायक शिव कुमार बिक्कू ने कहा कि गाना ‘मत पूछ मेरे मेहबूब सनम’ मेरे लिए खास है और मैं सारेगामा हम भोजपुरी का शुक्रिया भी करता हूं कि मुझे यह बेहतरीन मौका मिला. आपको बता दें कि गाने के म्यूजिक वीडियो में शिव कुमार बिक्कू के साथ सोना पांडेय की केमेस्ट्री खूब रंग ला रही है. लिरिक्स डीएस धीरज का है जबकि म्यूजिक रवि राज देवा का है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel