Indigo Crisis: इंडिगो एयरलाइंस के आंतरिक संकट ने देशभर में हवाई संचालन को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है. लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में स्पाइसजेट ने आगे बढ़कर राहत देने की कोशिश की है. एयरलाइन ने शुक्रवार देर रात घोषणा की कि वह दिल्ली और मुंबई से बिहार के दो प्रमुख शहरों- पटना और दरभंगा के लिए नई अतिरिक्त फ्लाइट सेवाएं शुरू कर रही है. यह सेवाएं शनिवार 6 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं, जिससे प्रभावित यात्रियों को कुछ राहत मिलने की संभावना है.
दिल्ली और मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए उड़ानें
नई सेवाओं के तहत दिल्ली-पटना, दिल्ली-दरभंगा, मुंबई-पटना और मुंबई-दरभंगा रूट पर अतिरिक्त उड़ानें चलाई जा रही हैं. स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी 176 दिल्ली से शाम 7:15 बजे उड़ान भरेगी और रात 9:05 बजे पटना पहुंचेगी. जबकि मुंबई से पटना आने वाली उड़ान एसजी 336 दोपहर 3:55 बजे रवाना होकर शाम 6:40 बजे पटना पहुंचेगी.
मुंबई से दरभंगा के लिए भी फ्लाइट
दरभंगा के लिए भी दिल्ली और मुंबई से नई उड़ानें शुरू कर दी गई हैं. दिल्ली से एसजी 495 दोपहर 1:40 बजे उड़ान भरकर 3:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं, मुंबई से एसजी 252 सुबह 9:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे दरभंगा लैंड करेगी. एयरलाइन का कहना है कि यह अतिरिक्त उड़ानें भीड़भाड़ और संकट के बीच यात्रियों को वैकल्पिक विकल्प देने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं.
एयरपोर्ट पर घंटों तक फंसे रहे यात्री
इंडिगो की समस्या का असर बिहार के सभी चार एयरपोर्ट्स पर दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को पटना, दरभंगा, गया और पूर्णिया एयरपोर्ट्स से कुल 22 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इनमें अकेले पटना एयरपोर्ट पर 12 फ्लाइट्स कैंसिल थीं, जिससे यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोग घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे और आखिरी क्षण में यात्रा रद्द करनी पड़ी.

