ePaper

Indigo Crisis में Spicejet की एंट्री, दिल्ली-मुंबई से पटना और दरभंगा के लिए शुरू की नई उड़ानें

6 Dec, 2025 2:31 pm
विज्ञापन
spicejet flight| Amid Indigo crisis, SpiceJet launches new flights from Delhi-Mumbai to Patna and Darbhanga

स्पाइसजेट फ्लाइट की तस्वीर

Indigo Crisis: इंडिगो के ऑपरेशन संकट से देशभर में उड़ानें प्रभावित हैं, ऐसे में स्पाइसजेट ने राहत देते हुए दिल्ली और मुंबई से पटना व दरभंगा के लिए अतिरिक्त फ्लाइटें शुरू कर दी हैं. नई सेवाओं के बाद पीक सीजन में फंसे यात्रियों को कुछ वैकल्पिक विकल्प मिलना शुरू हुआ है.

विज्ञापन

Indigo Crisis: इंडिगो एयरलाइंस के आंतरिक संकट ने देशभर में हवाई संचालन को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है. लगातार उड़ानें रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में स्पाइसजेट ने आगे बढ़कर राहत देने की कोशिश की है. एयरलाइन ने शुक्रवार देर रात घोषणा की कि वह दिल्ली और मुंबई से बिहार के दो प्रमुख शहरों- पटना और दरभंगा के लिए नई अतिरिक्त फ्लाइट सेवाएं शुरू कर रही है. यह सेवाएं शनिवार 6 दिसंबर से शुरू हो चुकी हैं, जिससे प्रभावित यात्रियों को कुछ राहत मिलने की संभावना है.

दिल्ली और मुंबई से पटना-दरभंगा के लिए उड़ानें

नई सेवाओं के तहत दिल्ली-पटना, दिल्ली-दरभंगा, मुंबई-पटना और मुंबई-दरभंगा रूट पर अतिरिक्त उड़ानें चलाई जा रही हैं. स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या एसजी 176 दिल्ली से शाम 7:15 बजे उड़ान भरेगी और रात 9:05 बजे पटना पहुंचेगी. जबकि मुंबई से पटना आने वाली उड़ान एसजी 336 दोपहर 3:55 बजे रवाना होकर शाम 6:40 बजे पटना पहुंचेगी.

मुंबई से दरभंगा के लिए भी फ्लाइट

दरभंगा के लिए भी दिल्ली और मुंबई से नई उड़ानें शुरू कर दी गई हैं. दिल्ली से एसजी 495 दोपहर 1:40 बजे उड़ान भरकर 3:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वहीं, मुंबई से एसजी 252 सुबह 9:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे दरभंगा लैंड करेगी. एयरलाइन का कहना है कि यह अतिरिक्त उड़ानें भीड़भाड़ और संकट के बीच यात्रियों को वैकल्पिक विकल्प देने के उद्देश्य से शुरू की गई हैं.

एयरपोर्ट पर घंटों तक फंसे रहे यात्री

इंडिगो की समस्या का असर बिहार के सभी चार एयरपोर्ट्स पर दिखाई दे रहा है. शुक्रवार को पटना, दरभंगा, गया और पूर्णिया एयरपोर्ट्स से कुल 22 उड़ानें रद्द कर दी गईं. इनमें अकेले पटना एयरपोर्ट पर 12 फ्लाइट्स कैंसिल थीं, जिससे यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. कई लोग घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे और आखिरी क्षण में यात्रा रद्द करनी पड़ी.

Also Read: Indigo Flights: इंडिगो संकट से बिहार में हाहाकार, 25 फ्लाइट रद्द, पटना से मुंबई का किराया 90 हजार तक पहुंचा

विज्ञापन
Abhinandan Pandey

लेखक के बारे में

By Abhinandan Pandey

भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें