13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indigo Flights: इंडिगो संकट से बिहार में हाहाकार, 25 फ्लाइट रद्द, पटना से मुंबई का किराया 90 हजार तक पहुंचा

Indigo Flights Latest Update: इंडिगो ने पूरे बिहार में हवाई यात्रा को ठप कर दिया है. क्रू की कमी के चलते 36 घंटे में 25 फ्लाइटें रद्द हो गईं और हजारों यात्री घंटों एयरपोर्ट पर फंसे रहे. बढ़े किराए ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है.

Indigo Flights Latest Update: देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो इन दिनों भारी ऑपरेशनल संकट से जूझ रही है. क्रू की गंभीर कमी ने कंपनी की उड़ान सेवा को पटरी से उतार दिया है. हालात यह हैं कि सिर्फ 36 घंटे में बिहार से इंडिगो की 25 फ्लाइटें रद्द करनी पड़ीं, जिसके चलते करीब 3,000 यात्रियों को एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा.

पटना एयरपोर्ट पर सबसे गंभीर हालात

शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. यहां निर्धारित 29 उड़ानों में से 25 रद्द कर दी गईं. दिल्ली की 8, कोलकाता की 4, मुंबई की 3, हैदराबाद की 2 और बेंगलुरु की 4 फ्लाइटें नहीं उड़ सकीं. इसके अलावा अहमदाबाद, चेनई, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ की एक-एक उड़ान भी नहीं चली. दिल्ली-लखनऊ-पटना-रांची और हैदराबाद-पटना सेक्टर की सिर्फ एक-एक फ्लाइट चल सकीं. सऊदी से पटना पहुंचे यात्रियों को एयरलाइंस ने बताया कि 8 दिसंबर तक इंडिगो की कोई उड़ान यहां से ऑपरेट नहीं होगी.

यात्रियों की दिक्कतें दोगुनी, दूसरी एयरलाइंस ने बढ़ाया किराया

इंडिगो की सेवाएं ठप होने का सीधा असर किराए पर पड़ा है. अन्य विमानन कंपनियों ने मौके का फायदा उठाते हुए किराया कई गुना बढ़ा दिया है.

  • पटना-दिल्ली: ₹40,000 तक
  • पटना-मुंबई: ₹90,000 तक
  • दरभंगा-दिल्ली: ₹61,266
  • दरभंगा-मुंबई: ₹66,783

पटना से दिल्ली जाने वाले कुछ यात्रियों ने बताया कि घर से निकलने के बाद फ्लाइट कैंसिल होने का मैसेज मिला. अब दूसरी फ्लाइट का किराया 2-3 गुना अधिक है. जिससे कहीं जाना असंभव है.

एयरपोर्ट पर लोग 12-12 घंटे तक फंसे

पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद खराब है. यात्रियों को उड़ानों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही. कई लोग रातभर सीढ़ियों और बेंचों पर बैठकर फ्लाइट का इंतजार करते रहे. पटना से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और पुणे जाने वाली कम से कम 7 बड़ी इंडिगो फ्लाइटें शुक्रवार को रद्द कर दी गईं. कुछ अन्य उड़ानें भारी देरी से चल रही हैं, जिनकी जानकारी भी समय पर यात्रियों को नहीं दी जा रही.

पीक सीजन में इंडिगो की बड़ी विफलता

शादी, क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे हाई-डिमांड सीजन में इंडिगो का यह ऑपरेशनल संकट लाखों यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. कंपनी पर लापरवाही और एकाधिकार का फायदा उठाकर मनमानी करने के आरोप भी लग रहे हैं.

Also Read: Putin India Visit: पटना में जन्मे हैं रूसी विधायक अभय सिंह, पुतिन की यात्रा के बीच भारत को दी बड़ी सलाह

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel