19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paush Sankashti Chaturthi Aarti: 7 दिसंबर को है संकष्टी चतुर्थी, करें गणेश जी की आरती, हर मनोकामना होगी पूरी

Paush Sankashti Chaturthi Aarti: पौष संकष्टी चतुर्थी के दिन गणेश जी की आरती करना बेहद मंगलकारी होता है. आरती के पाठ से घर में उपस्थित नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है, पवित्र ऊर्जा का संचार होता है, वातावरण शुद्ध होता है और मन को शांति मिलती है.

Paush Sankashti Chaturthi Aarti: 7 दिसंबर 2025 को पौष संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी. माना जाता है कि जो भी भक्त इस दिन भगवान गणेश की सच्चे मन से आराधना करता है, उसके जीवन से सारे दुख-दर्द दूर होने लगते हैं और रुके हुए काम बनने लगते हैं. यदि आप भी इस पौष संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश की घर पर पूजा करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है. इस दिन पूजा के बाद भगवान गणेश को समर्पित आरती का पाठ जरूर किया जाना चाहिए. यहां हमने भगवान गणेश को समर्पित आरती के लिरिक्स प्रस्तुत किए हैं.

भगवान गणेश की आरती (Bhagwan Ganesh Aarti)

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी ।

माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी ॥

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा ।

लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया ।

बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी ।

कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी ॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा ।

माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा ॥

यह भी पढ़ें: Bhagwan Ganesh Chalisa: कल है पौष संकष्टी चतुर्थी, करें गणेश चालीसा का पाठ, बिगड़ें काम होगें आसान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel