बीडीओ की गाड़ी जलाने के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
शेखपुरा : शहर के महदेव नगर में बीते दिन भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प एवं अरियरी बीडीओ का वाहन जलाये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले को लेकर बीडीओ परमानंद पंडित ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि जब वे घाट कोसुम्भा जा रहे थे तो महादेव नगर में उपद्रवियों की भीड़ उनके वाहन की ओर दौड़ी एवं उनके वाहन पर हमला बोल दिया तथा इसके पश्चात उनके वाहन में आग लगा दी गयी.
इस दौरान वे तथा गाड़ी में बैठा ड्राइवर, बॉडीगार्ड समेत अन्य अपनी जान बचा कर भागे. इस दौरान उनके साथ मारपीट भी की गयी. इस मामले में बीडीओ ने महादेव नगर मोहल्ला निवासी श्री यादव, छोटे यादव, गणेश कुमार, दिनेश यादव, धीरूण कुमार समेत 14 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, जिसमें कुछ महिलाओं का नाम भी शामिल है. वहीं इसके अलावे भूमि विवाद के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प के मामले को लेकर दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया गया है. एक पक्ष के कामेश्वर यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए श्री यादव,
यशवंत कुमार, बिट्टू कुमार, शिबू यादव, चिंटू यादव समेत दस लोगों को अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया कि वे अपनी जमीन पर काम करा रहे थे, परंतु इस जमीन को संगत की जमीन कह कर दूसरे पक्ष द्वारा विवाद खड़ा किया जा रहा था, जबकि इस जमीन की डिग्री उनके पक्ष में पहले ही हो चुकी थी. इस दौरान उस जमीन पर काम करने के बदले रंगदारी की मांग की जा रही थी. इसी दौरान कार्य स्थल पर हमला बोल कर उनके कई साथियों को जख्मी कर दिया गया. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से शिबु यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए राजो यादव, विलास यादव, कारू यादव, फंटूश यादव, सूतो यादव समेत 28 नामजद एवं अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाते हुए आरोप लगाया कि वे लोग अपने घर के समीप बैठे हुए थे
तभी हमलावर वहां आ धमके एवं घरों में घुस कर बेरहमी से पिटाई करदी, जिसमें करीब दर्जन भर लोग जख्मी हो गये. गौरतलब है कि बीते दिन दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प हुई थी एवं इस दौरान वहां से गुजर रहे अरियरी बीडीओ के साथ मारपीट करते हुए उनके वाहन को जला दिया गया. इस घटना को लेकर गिरफ्तार किये चार लोगों को जेल भेज दिया गया है. साथ ही एसडीपीओ अमित शरण ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज करा रहे जख्मी व छह आरोपित अंडर कस्टडी में है. इलाज खत्म होने के पश्चात उन्हें जेल भेज दिया जायेगा.