शेखपुरा : पटना उच्च न्यायालय के मुख्य कार्यकारी न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी के रविवार को यहां एक दिवसीय दौरा को लकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. उनके साथ पटना उच्च न्यायालय के वरीय न्यायाधीश हेमंत गुप्ता, अश्विनी कुमार सिंह, नीलू अग्रवाल, पटना उच्च न्यायालय के महाप्रबंधक विनोद कुमार राम सहित बड़ी संख्या में अतिथि आ रहे हैं. सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस आगमन पर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश द्वारा मटोखर स्थित बाल सुरक्षा गृह तथा किशोर न्यायालय का उद्घाटन किया जायेगा.
उद्घाटन समारोह को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. न्यायालय परिसर में बैरिकेटिंग कर लोगों को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना होगा. जिलाधिकारी दिनेश कुमार तथा एसपी राजेंद्र कुमार भील द्वारा तैयारियों तथा सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. उधर कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश ने आगमन पर स्वागत की तैयारियां भी लगभग पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन के साथ-साथ जिला जज, जिला विधिज्ञ संघ स्वागत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार की दोपहर बाद मुख्य कार्यक्रम यहां न्यायालय परिसर में आयोजित किया जायेगा. कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर कई तोरणद्वार भी बनाये गये है. पूरे न्यायालय परिसर को फूल, झालर आदि से पाट दिया गया है. जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश का यहां आगमन ऐतिहासिक है. एक साल पूर्व तक जिला वासियों को न्याय पाने के लिए यहां से एक सौ किलोमीटर दूर मुंगेर जाना पड़ता था.