शेखपुरा : बिहारके शेखपुरामें सिरारी ओपी के हसौड़ी गांव से तीन बच्चों की मां विवाहिता प्रेमी संग फरार हो गयी. इस संबंध में विवाहिता के मां पिता के साथ उसके ससुराल वाले भी चिंतित है. इस संबंध में विवाहिता के पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में पुलिस ने बताया कि विवाहिता के गोद में एक बच्चा भी है. पिता ने आरोप लगाया कि वह अपने चचेरे भाई के साथ फरार हो गयी है.
विवाहिता के पिता ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी बेगूसराय में की थी. उसके पिता अपने दो बच्चों को पहले ही बेगूसराय ले गया था. बाद में उसने पत्नी को आने का दबाव दिया. उसने अपनी पत्नी से गुहार लगायी कि यहां बच्चों के साथ खाना खाने में कठिनाई हो रही है. इस संदेश पर विवाहिता अपने चचेरे भाई शांतनु के साथ बेगूसराय के लिए निकली. 28 मई को हसौड़ी से निकलने के बाद अब तक वह अपने पति के पास नहीं पहुंची. इस संबंध में कुछ गड़बड़ देख उसके पिता सुनील पासवान ने पुलिस को आवेदन देकर अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.