शिवहर/पिपराही : जिले के डुमरी कटसरी बीआरसी पर डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में पीसीभी वैक्सीन टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
Advertisement
जुलाई से होगा पीसीवी वैक्सीन टीकाकरण
शिवहर/पिपराही : जिले के डुमरी कटसरी बीआरसी पर डॉ संजय कुमार की अध्यक्षता में पीसीभी वैक्सीन टीकाकरण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बताया गया कि पीसीभी वैक्सीन न्यूमोकोकल वैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया एवं अन्य बीमारियों से बचाव के लिए कारगर वैक्सीन है. इसके इस्तेमाल से बच्चों में न्यूमोनिया बीमारी के […]
जिसमें बताया गया कि पीसीभी वैक्सीन न्यूमोकोकल वैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया एवं अन्य बीमारियों से बचाव के लिए कारगर वैक्सीन है. इसके इस्तेमाल से बच्चों में न्यूमोनिया बीमारी के रोकथाम कर बाल मृत्यु दर में कमी आती है.
यह वैक्सीन स्थानीय बाजार में प्राइवेट से लेने पर लोग तीन से चार हजार रुपये भुगतान करते हैं. जबकि सरकारी अस्पतालों में इसे नि:शुल्क दिया जायेगा. जुलाई माह से यह वैक्सीन दिया जायेगा.प्रशिक्षण डॉ इम्तेयाजुल हक, डॉ संजय कुमार द्वारा दिया गया. मौके पर डब्लू एचओ के मोनिटर चंदन कुमार, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका गौरी कुमारी, गुड़िया कुमारी राय समेत कई मौजूद थी. प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया.
उधर पिपराही प्रतिनिधि के अनुसार एमओआइसी डॉ रामाशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में पिपराही पीएचसी के मिटिंग हॉल में आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण बताया कि पीसीभी का वैक्सीन शून्य से एक साल तक के बच्चों को दिया जाना है. मौके पर प्रबंधक ठाकुर विवेक सिंह, प्रभारी बीसीएम मो ऐजाजुल हक, डब्लू एचओ के प्रखंड मोनिटर मो. नुरूल सलाम समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement