New Road In Bihar: बिहार में रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने का काम लगातार जारी है. इस बीच अब शिवहर जिले में पक्की सड़क बनाये जाने की योजना है. जिले में बागमती तटबंध पर पक्की सड़क बनाने को लेकर प्रक्रिया अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है. विभाग की तरफ से सड़क बनाने के लिये एजेंसी भी लगभग तय कर लिया है. इसके निर्माण में करीब 139 करोड़ की लागत आने की संभावना है.
38 किलोमीटर लंबी होगी सड़क
जानकारी के मुताबिक, यह सड़क 38 किलोमीटर लंबी और साढ़े पांच मीटर चौड़ी बनाई जायेगी. पूर्वी चंपारण की सीमा से सटे देवापुर और बेलवा घाट के बीच सड़क बनाई जायेगी. इसके बनने से नदी के आस-पास रह रहे लोगों को बड़ा फायदा हो सकेगा. दरअसल, अभी खेतों से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी तो बारिश के दिनों में होती है. बाढ़ आने के कारण वहां से पार होना बेहद कठिन हो जाता है.
नई सड़क बनने से क्या होगा फायदा?
नई सड़क बनने के कारण लोगों का आना-जाना आसान होगा. खासकर बाढ़ के दौरान लोगों को सहूलियत मिल सकेगी. इमरजेंसी के वक्त भी राहत पहुंचाना आसान हो सकेगा. तटबंध पर पक्की सड़क बनने से उसकी मजबूती बढ़ सकेगी और पानी के दबाव से तटबंध टूटने का खतरा भी कम हो सकेगा. दरअसल, इस सड़क के बनने के बाद आने वाले दिनों में इसे एसएच-54 से भी जोड़ा जायेगा. जिसके बाद मोतिहारी, ढाका और शिवहर के बीच कनेक्टिविटी बढ़ सकेगी.
टेंडर में 6 एजेंसियों ने लिया था हिस्सा
सड़क बनाने की योजना को लेकर शिवहर के कार्यपालक अभियंता एस. रहमान की माने तो, सड़क बनाने के लिये टेंडर जारी हुआ था. इसमें 6 एजेंसियों ने भाग लिया था. हालांकि, विभाग इस कोशिश में है कि तय सीमा के अंदर ही अच्छी गुणवत्ता वाली सड़क का निर्माण कर लिया जाये. साथ ही बेलवा इलाके में पहले से हेड रेगुलेटर, स्लुइस गेट और तटबंध निर्माण कार्य जारी है. ऐसे में चुनाव बाद सड़क का निर्माण जोर-शोर से शुरू हो सकता है.

