ePaper

Bihar Election 2025: महंगी गाड़ियों के काफिले के साथ आज बाहुबली अनंत सिंह करेंगे नॉमिनेशन, रैली में आने वाले लोगों के लिये विशेष व्यवस्था

14 Oct, 2025 10:08 am
विज्ञापन
Bihar Election 2025 Anant Singh file nomination today special arrangements

बाहुबली नेता अनंत सिंह

Bihar Election 2025: मोकामा सीट से उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह आज नामांकन करेंगे. अनंत सिंह जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान महंगी गाड़ियों का काफिला रहेगा और नामांकन में आने वाले लोगों के लिये विशेष व्यवस्था भी रहेगी.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जेडीयू ने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है. ऐसे में बाहुबली नेता अनंत सिंह को मोकामा से उम्मीदवार बनाया गया. आज अनंत सिंह अनुमंडलीय कार्यालय में नामांकन करने वाले हैं. इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है.

नामांकन में आने वालों के लिये होगी ये व्यवस्था

जानकारी के मुताबिक, अनंत सिंह नॉमिनेशन के लिये महंगी गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचेंगे. इतना ही नहीं, नामांकन में आने वाले लोगों के लिये भोजन की भी व्यवस्था होगी. अनंत सिंह बाढ़ के कारगिल मार्केट से नॉमिनेशन के लिये निकलेंगे. इसके बाद बाढ़ अनुमंडल कार्यालय में नामांकन करने के बाद वे बाहापर तक जायेंगे. मालूम हो, सोमवार को ही नामांकन से जुड़े तमाम डॉक्यूमेंट्स की जांच कर ली गई थी.

पोस्टर में बड़े-बड़े नेताओं को जगह

दरअसल, अनंत सिंह लगातार अपने क्षेत्र में एक्टिव हैं. इससे पहले अनंत सिंह सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्टर भी जारी किये थे. उस पोस्टर में एनडीए के बड़े-बड़े नेताओं की तस्वीरें थी. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से नामांकन के दौरान शामिल होने के लिये आमंत्रित भी किया था. इसके अलावा मोकामा में भी जगह-जगह कई पोस्टर लगाए गये हैं.

अनंत सिंह 4 बार बन चुके हैं विधायक

अनंत सिंह 4 बार विधायक बन चुके हैं. पहली बार 2005 और दूसरी बार 2010 में जेडीयू के टिकट पर लड़े. दोनों चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी. इसके बाद 2015 में भी विधानसभा चुनाव उन्होंने लड़ा था. लेकिन 2015 में अनंत सिंह निर्दलीय ही लड़े थे. इसके बावजूद वे चुनाव जीत गये. इसके बाद 2020 में अनंत सिंह निर्दलीय ही जेल से चुनाव लड़े और जीते. ऐसे में अब 2025 में होने वाले चुनाव पर नजरें टिकी है.

हॉट सीट बना मोकामा विधानसभा

इस बार मोकामा विधानसभा हॉट सीट बन चुका है. इस बार मोकामा सीट पर मुकाबला टक्कर वाला माना जा रहा है. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि अनंत सिंह को मोकामा में सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी राजद के टिकट पर चुनाव लड़कर टक्कर दे सकतीं हैं. अगर सूरजभान सिंह की पत्नी मोकामा से चुनाव लड़तीं हैं तो दो बाहुबलियों की जबरदस्त और दिलचस्प टक्कर देखने के लिये मिलेगा.

Also Read: Bihar Politics: चुनाव से पहले महागठबंधन के बड़े नेताओं को झटका, राहुल-तेजस्वी-सहनी को समन जारी

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें