23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने किया ठाकुर नवाब सिंह की प्रतिमा का अनावरण

शिवहर : नबाव उच्च विद्यालय परिसर में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर नवाब सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान ठाकुर नबाव सिंह के परिचय पुस्तिका का भी विमोचन किया गया. वही आजादी की लड़ाई में सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित मुसमात इंद्रा देवी,रामज्योति देवी, रामकुमारी देवी, […]

शिवहर : नबाव उच्च विद्यालय परिसर में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने महान स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर नवाब सिंह के प्रतिमा का अनावरण किया. इस दौरान ठाकुर नबाव सिंह के परिचय पुस्तिका का भी विमोचन किया गया.

वही आजादी की लड़ाई में सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित मुसमात इंद्रा देवी,रामज्योति देवी, रामकुमारी देवी, राजकुमारी देवी, रामपरी देवी, कामनी देवी, किशरवती देवी,आनंदी सिंहा,रूपकली देवी, फुलकुमारी देवी, मुनिका देवी को शॉल व बूके देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक व ठाकुर साहब के पौत्र पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने स्वतंत्रता आंदोलन में ठाकुर साहब के योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
कांग्रेस की बैठक में तय किया गया कि असहयोग आंदोलन में जिन लोगों ने नौकरी छोड़ दिया. वैसे छात्र जिसने सरकारी विद्यालय छोड़ दिया व स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले लोगों को पढ़ने के लिए कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय खोला जाय. इसी समय कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय स्कूल खोला गया. जिसका संचालन ठाकुर नबाव सिंह के पुत्र रामनंदन सिंह करते थे.
किंतु जब बच्चों की संख्या बढ़ी तो जमीन व भवन की आवश्यकता महसूस होने लगी. बच्चों के खाने के समय जब ठाकुर साहब पहुंचे तो बच्चों ने जमीन व भवन की मांग करते हुए भोजन करने से इनकार कर दिया. उसी समय ठाकुर नवाब सिंह ने जमीन नबाव उच्च विद्यालय के स्थापना के लिए देने व भवन का निर्माण करा देने का आश्वासन दिया. उसके बाद उनके पौत्र ठाकुर गिरजानंदन सिंह ने 17 एकड़ जमीन नवाब उच्च विद्यालय के निर्माण के लिए दी.. उसके बाद से यह विद्यालय जिला वासियों को शिक्षा दान करता रहा है. डायट भी इसी विद्यालय के अंदर संचालित है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य मोख्तार आलम ने की. जबकि मंच का संचालन प्रो. विजय कुमार महतो ने किया. मौके पर सांसद रमा देवी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुनाथ झा, पूर्व मंत्री अजून राय, सूर्यदेव राय, अमित कुमार टुन्ना, बाजपट्टी विधायक रंजू गीता, स्थानीय विधायक मो शरफुद्दीन, बेलसंड विधायक प्रतिनिधि राणा रणधीर सिंह चौहान,पूर्व विधायकअजित कुमार झा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मो. असद, राजद जिला अध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा,ठाकुर पद्माकर, डीएम राजकुमार, एसपी प्रकाश नाथ मिश्र, डीपीआरओ वैसूर रहमान अंसरी, जिला योजना पदाधिकारी उमाशंकर पाल समेत कई मौजूद थे.
शिवहर के डिग्री कॉलेज में पढ़ाई इसी सत्र से: वीसी
बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर विश्व विद्यालय के कुलपति अमरेंद्र नारायण यादव ने शिवहर में अंगीभूत डिग्री कॉलेज में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू करने की घोषणा की. कहा कि शिक्षा मंत्री श्री चौधरी के प्रयास से एक निश्चित समय में डिग्री कॉलेज संचालित हो सका है. कहा कि डिग्री कॉलेज के लिए नबाव उच्च विद्यालय भवन का जायजा लिया है.
कॉलेज संचालन के लिए उपयुक्त है. इसके पूर्व बाजपट्टी विधायक रंजू गीता ने उनका ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए कॉलेज की आवश्यकता के मदेनजर घोषणा करने की मांग की थी. घोषणा के बाद शिवहर के लोगों में हर्ष व्याप्त है. संर्घषशील युवा अधिकार मंच ने डिग्री कॉलेज के दिशा में डीएम राजकुमार के प्रयास की सराहना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें