जगह-जगह जलजमाव से लोगों में आक्रोश
Advertisement
दुकानों व घरों में घुसा पानी विरोध में जाम की सड़क
जगह-जगह जलजमाव से लोगों में आक्रोश शिवहर : मुसलाधार बारिश से शहर चारों तरफ पानी पानी की स्थिति रही. शहर के लोगों के घरों व दुकानों में भी पानी घुस गया. जिसके आक्रोश में लोगों ने ब्रह्मस्थान चौक पर एनएच 104 पथ को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग डीएम को बुलाने की मांग कर रहे […]
शिवहर : मुसलाधार बारिश से शहर चारों तरफ पानी पानी की स्थिति रही. शहर के लोगों के घरों व दुकानों में भी पानी घुस गया. जिसके आक्रोश में लोगों ने ब्रह्मस्थान चौक पर एनएच 104 पथ को जाम कर दिया.
आक्रोशित लोग डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. नगर के लोगों का कहना था कि एनएच 104पथ का निर्माण नगर में कराया जा रहा है. किंतु शिथिल कार्यशैली के कारण जहां कार्य पूरा नहीं किया गया है. टुकड़ों में सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. जिसके कारण जगह जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. सड़क व नाली के बीच के गैप को नहीं भरा गया है.जिसके कारण भी पानी लोगों के घरों व दुकानों में घुस रहा है.
अगर यही स्थिति रही तो बरसात में लोगों को घर छोड़कर विस्थापित जिंदगी जीना पड़ेगा. शहर के लोग हलकान हैं. किंतु प्रशासन चुप्पी साध रखा है. नगर में पानी पानी की स्थिति है. किंतु एनएच104 के पदाधिकारी व प्रशासन के आंखों में पानी नहीं दिख रहा है. लोग नाली की सफाई को लेकर नगर पंचायत के कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा कर रहे थे.जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ चंद्रभूषण कुमार,सीओ यूगेश दास ने जाम स्थल का जायजा लिया. वही लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. अधिवक्ता रानी गुप्ता ने शहर की समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसका समाधान तलाशने की मांग की है.
इधर आंधी व वर्षा से जिले में केला व आम की फसलों को नुकसान हुआ है. रोहुआ समेत अन्य गांवों में कई लोगों के फूस का घर भी गिर गया है. डुमरी कटसरी प्रतिनिधि के अनुसार मंटू कुमार, दीपक कुमार, अंशुकुमार, सुजित कुमार आदि का फुस का घर गिर गया है.वर्षा के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी है. माधोपुर अनंत, सुगिया कटसरी, गड़हिया, बहुआरा समेत विभिन्न गांवों में बिजली गुल है. समाचार प्रेषण तक आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement