पुपरी में एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Advertisement
पुपरी में आयोजित हुई कुश्ती प्रतियोगिता
पुपरी में एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी किये गये पुरस्कृत पुपरी : राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे सब जूनियर व जूनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों का एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन संस्थान के संरक्षक मो शाक़िर […]
बेहतर प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ी किये गये पुरस्कृत
पुपरी : राजबाग युवा संस्थान, पुपरी के तत्वावधान में रविवार को स्थानीय राजबाग खेल मैदान मे सब जूनियर व जूनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों का एक दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उद्घाटन संस्थान के संरक्षक मो शाक़िर हुसैन व देवेंद्र मिश्र ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.
मौके पर कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संयोजक अतुल कुमार ने कहा कि संस्थान ग्रामीण खेल व खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए सतत प्रयत्नशील व तत्पर है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो को उचित मंच दिलाना संस्थान का एक मात्र उद्देय है. कहा कि कुश्ती अतिप्राचीन खेल है जो कहीं भी बिना किसी खर्च के खेला जा सकता है. खिलाड़ियों के भविष्य के मद्देनजर इस खेल मे असीम संभावनाएं हैं.
वर्तमान मे सुशील कुमार, नरसिंह यादव, साक्षी मल्लिक, ऋतु फोगट आदि जैसे सुप्रसिद्ध कुश्ती खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से देश का नाम समूचे विश्व मे रौशन कर रहे हैं. बताया गया कि सब जूनियर आयु वर्ग मे राजा कुमार ने प्रथम, मो गुलजार ने द्वितीय व कुणाल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं जूनियर आयु वर्ग में मोनू कुमार प्रथम, उज्ज्वल कुमार द्वितीय व अनुभव व सोनू तृतीय स्थान पर रहे. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मो गुलजार को दिया गया.
सभी विजेताओं को अतिथियों के द्वारा मेडल, जर्सी व पैंट प्रदान कर उन्हें सम्मानित व पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता में पांच दर्जन खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई. मौके पर जिला कुश्ती संघ के सचिव सतीश कुमार, जिला पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव अरविंद कुमार, विशेष अपर लोक अभियोजक अंजनी कुमार सिंह, अमरेंद्र पांडेय, राकेश रंजन, मनोज कुमार झा, प्रेम सागर पासवान, संतोष आर्या, मनोज कुमार वर्मा, शिवम सागर व गौतम कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement