बैरगनिया : पड़ोसी देश नेपाल के रौतहट जिला मुख्यालय गौर में नवगठित छह मधेसी दलों की पार्टी राष्ट्रीय जनता पार्टी नेपाल द्वारा रविवार को अपनी मांगो के समर्थन में लाठी जुलूस निकाला गया. पार्टी द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अंतर्गत निकली लाठी जुलूस गौर के मधेस क्रांति चौक से निकल कर मुख्य पथ होते हुए भारत-नेपाल सीमा स्थित क्रांति द्वार पर जाकर एक सभा मे बदल गयी. सभा को संबोधित करते हुए मधेसी नेता अनिल सिंह ने कहा कि मधेस की जनता संविधान में संशोधन के बाद हीं निकाय चुनाव होने देगी. सरकार को निकाय चुनाव की तिथि बढ़ाना चाहिए.
सरकार जनसंख्या के आधार पर निर्वाचन क्षेत्र का निर्धारण करे, मधेस आंदोलन के समय आंदोलनकारियों पर दायर मुकदमे को सरकार वापस ले, तब जाकर चुनाव की बात करे. कहा कि वर्तमान सरकार साजिश के तहत मधेस की जनता को उसके अधिकारों से वंचित करना चाहती है. 30 मई को गौर के निर्वाचन कार्यालय का घेराव किया जायेगा. एक व दो जून को पूरे मधेस के 22 जिलों को बंद किया जाएगा. मौके पर अजय गुप्ता, बाबूलाल साह, शेख जमशेद, मनोज कुमार गिरी, पूर्व सांसद बबन सिंह, शैलेंद्र सिंह, धनंजय मिश्र, शंभु सुप्रीम, ओली मोहम्मद समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.