पुपरी : परमिट की मांग को लेकर कन्हैया नामक बस के कर्मियों ने शनिवार को पुपरी शहर के सिनेमा रोड को तीन घंटे तक जाम कर जम कर हंगामा किया.
Advertisement
परमिट को लेकर बस के कर्मियों ने किया जाम
पुपरी : परमिट की मांग को लेकर कन्हैया नामक बस के कर्मियों ने शनिवार को पुपरी शहर के सिनेमा रोड को तीन घंटे तक जाम कर जम कर हंगामा किया. इस दौरान कन्हैया बस के कर्मियों ने नारेबाजी भी की. जाम के चलते जहां बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे, वहीं लोगों को आवागमन में […]
इस दौरान कन्हैया बस के कर्मियों ने नारेबाजी भी की. जाम के चलते जहां बड़ी संख्या में वाहन फंसे रहे, वहीं लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में मौके पर पहुंची पुपरी थाना पुलिस ने बस कर्मियों को शांत कर जाम समाप्त कराया. इस दौरान पुलिस जाम में शामिल बस कर्मियों तथा अन्य बस कर्मियों को लेकर थाने गयी. जहां बस कर्मियों के बीच समझौता करा समस्या का निदान कराया गया. बताते चले की पुपरी-सुरसंड मुख्य पथ में रौशन-राहुल, राहुल रोशन जमाल व कन्हैया समेत विभिन्न बसों का संचालन होता है. जो पुपरी से भाया मधुबनी चौक, चैनपुरा, हरिहरपुर रसलपुर बाजार, बिररख होते हुए सुरसंड तक जाती है.
उक्त पथ में बस संचालन के लिए समय सारणी को लेकर कन्हैया बस के कर्मचारियों का अन्य बस के कर्मचारियों से विवाद हुआ. लिहाजा कन्हैया बस के कर्मचारियों ने सड़क जाम कर करीब तीन घंटे तक यातायात अवरुद्ध रखा. बाद में थाना पुलिस द्वारा जाम समाप्त कराया गया.
पुपरी शहर के सिनेमा रोड में तीन घंटे तक सड़क जाम कर किया हंगामा
मौके पर पहुंची पुलिस ने कराया जाम समाप्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement