सुरसंड : प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को खरीफ महाअभियान सह महोत्सव का प्रखंडस्तरीय प्रशिक्षण उप प्रमुख गगनदेव प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.
कार्यक्रम में उपस्थित आत्मा के परियोजना निदेशक देवेंद्र सिंह, जिला कार्यालय के कृषि समन्वयक उपेंद्र कुमार व कृषि विज्ञान केंद्र बलहा के वैज्ञानिक डॉ. किंकर के द्वारा संयुक्त रूप से किसानों को श्री विधि से धान की खेती,
मौसम के बदलते परिवेश में धान की सीधी बुआई, संकर धान तथा जीरो टिलेज से धान की खेती, पैडी ट्रांसप्लांटर से धान की यांत्रिक रोपाई, तनावरोधी धान स्वर्णा सब-1, संकर मक्के, अरहर, उड़द, सब्जी, वर्मी कंपोस्ट समेत पशुओं में संक्रामक बीमारियों से बचाव व उपचार के बाबत जानकारी दी.