29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की सप्लाई बाधित रहने को ले की सड़क जाम

कटैया बांध चौक व सरसौला खुर्द में मुख्य पथ को ग्रामीणों द्वारा जाम किये जाने से आवागमन रहा प्रभावित. शिवहर/पुरनहिया : जिले के शिवहर प्रखंड स्थित सरसौला खुर्द गांव के पास से चमनपुर चौक तक पिपराही- शिवहर पथ को ग्रामीणों के जाम कर दिया. वही बिजली विभाग द्वारा अनियमित सप्लाई किये जाने को लेकर विरोध […]

कटैया बांध चौक व सरसौला खुर्द में मुख्य पथ को ग्रामीणों द्वारा जाम किये जाने से आवागमन रहा प्रभावित.

शिवहर/पुरनहिया : जिले के शिवहर प्रखंड स्थित सरसौला खुर्द गांव के पास से चमनपुर चौक तक पिपराही- शिवहर पथ को ग्रामीणों के जाम कर दिया.
वही बिजली विभाग द्वारा अनियमित सप्लाई किये जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीण आमोद कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता, मनोहर ठाकुर, हेमंत कुमार समेत अन्य का कहना था कि चार दिन पहले ट्रांसफॉरमर जल गया. किंतु आज तक इसे बदलने की दिशा में विभाग कुछ नहीं कर रहा है. वहीं फीडर के परिवर्तन बार-बार करने से इस गांव के साथ आस पास के गांव में बिजली की सप्लाई प्रभावित है.
पूर्व विधायक बेलसंड संजय कुमार गुप्ता भी ग्रामीण के साथ थे. वे भी शहर के फीडर से इस गांव को जोड़ नियमित बिजली सप्लाई की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस, बीडीओ व सहायक अभियंता विधुत ने जाम स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया है.पुरनहिया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के कटैया बांध चौक पर अनियमित विधुत आपूर्ति को लेकर सड़क जाम कर दिया. जिससे करीब साढ़े तीन घंटे तक इस पथ पर आवागमन प्रभावित रहा. ग्रामीण नियमित विद्युुत आपूर्ति करने, बिजली बिल समय से भेजने,
मीटर उपलब्ध कराने व जर्जर तार पोल बदलने की मांग कर रहे थे. ग्रामीण ओम प्रकाश, कामेश्वर सिंह, चुनचुन सिंह, सुनिल सिंह आदि का कहना था कि विभागीय अनदेखी के कारण यहां विधुत आपूर्ति एक समस्या बनकर रह गयी है. जाम की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के प्रोजेक्ट एसडीओ प्रवीण कुमार,
थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सीओ सुधीर कुमार ने जाम स्थल का जायजा लिया. विधुत एसडीओ ने आठ घंटे बिजली की सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया. वही पावर सब स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह ग्रामीणों से किया. समझाने बुझाने पर मामला शांत हो गया. जाम करने में दोस्तीयां, खैरा पहाड़ी, कासोपुर, कटैया, आसोपुर व सोनउल के ग्रामीण शामिल थे.
03 घंटे तक पिपराही -शिवहर पथ रहा जाम
08 घंटे िबजली की सुविधा देने का एसडीओ ने दिया आश्वासन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें