शिवहर : अागामी 21 जून को स्थानीय श्री नवाब उच्च विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त ने कहा कि 19 व 20 जून को योग की अभ्यास कक्षाएं लगायी जायेगी.
Advertisement
21 जून को लगेगा योग शिविर
शिवहर : अागामी 21 जून को स्थानीय श्री नवाब उच्च विद्यालय में योग शिविर का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुभाष चंद्र गुप्त ने कहा कि 19 व 20 जून को योग की अभ्यास कक्षाएं लगायी जायेगी. सुगिया देवी बनी अठकोनी की उपमुखिया: तरियानी. अठकोनी पंचायत की […]
सुगिया देवी बनी अठकोनी की उपमुखिया: तरियानी. अठकोनी पंचायत की उपमुखिया सुगिया देवी चुनी गयी. जबकि सरपंच किरण देवी चुनी गयी.
वृंदावन पंचायत से मंजू देवी उपमुखिया व उपसरपंच मुखीदा खातुन चुनी गयी. हिरौता से सिकिला देवी उपमुखिया बनी जबकि कुंभरार से उपमुखिया सुशीला देवी व उपसरपंच रामाधार राय चुने गये. सोनवरसा से उपमुखिया मंजय कुमार व उपसरपंच पप्पु साह, नरवारा से उपसरपंच रामपुकारी देवी व उपमुखिया रीता देवी चुनी गयी. दुम्मा हिरौता पंचायत से उपमुखिया गीता देवी चुनी गयी.
मनोज, सुनीता व पप्पू निर्वाचित
सुरसंड : प्रखंड की सुरसंड पश्चिमी पंचायत से मनोज प्रसाद मुखिया बने हैं. श्री प्रसाद को 1241, शिवलाल मंडल को 632, रामईश्वर गुप्ता को 536, शिवशरण राम को 473 मत मिले. पंसस पद पर बिंदेश्वर प्रसाद को 1466, दिनेश कुमार सरावगी को 882, लालवचन राय को 528, संजय मंडल को 181 व सुशील कुमार को 166, सरपंच पद पर अमरनाथ साह को 1894, मनोज मेहता को 596, ताहिर हुसैन को 554 व सुरेश मंडल को 478 मत मिले.
सुरसंड उत्तरी से मुखिया पद पर सुनीता देवी को 2142, अंजु देवी को 1190, मंजू देवी को 271 व उर्मिला देवी को 264, सरपंच पद पर शिवकुमारी देवी को 2712 व गांधी देवी को 1633, पंसस पद पर सुरेश राम को 1467, कमलेश पासवान को 609, सुशील कुमार को 553 व मुन्ना यादव को 523 मत मिले. सुरसंड पूर्वी मुखिया पद पर 2081 मत प्राप्त कर पप्पू कुमार चौधरी जीते. रामनरेश प्रसाद को 1680 व अशोक कुमार चौधरी को 99 मत, सरपंच पद पर उदय राय को 867, भोगेंद्र मिश्र को 744, दीनबंधु मिश्र को 662 व मदन राय को 521 मत मिले.
फतहपुर हाई स्कूल में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने ली पद की शपथ: तरियानी. प्रखंड स्थित फतहपुर उच्च विद्यालय में दस पंचायतों के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने शपथ लिया. निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी. जिसमें हिरौता दुम्मा पंचायत से मुखिया रंजीत कुमार, माधोपुर छाता के प्रीति सिंह, अठकानी से सुनिता देवी, वृदावन पंचायत से मुखिया उमेश कुमार, छतौनी से गौरव कुमार सिंह, सोरवरसा से सरीता देवी, तरियानी छपड़ा से श्यामबाबू सिंह, नरवारा से मनिषा कुमारी, शरीफनगर के बैजू पासवान, कुंभरार से संख्या देवी ने मुखिया पद से शपथ लिया.
सरपंच ने लिया शपथ: सरपंच पद पर निर्वाचित हिरौता दुम्मा ग्राम कचहरी से शोकत अली, माधोपुर छाता से जयराम राय, अठकोनी से सुमित्रा देवी, वृंदावन से अरूण कुमार,छतौनी से नंद कुमार राय, तरियानी छपड़ा से अमित कुमार सिंह, सोनवरसा से सुनिता देवी, नरवरा से शीला देवी, शरीफनगर से यशोदा देवी, कुंभरार से सुनैना देवी ने शपथ लिया. वही हिरौता दुम्मा पंचायत से 16 वार्ड सदस्य व 16 पंच, माधोपुर छाता से 14 वार्ड सदस्य, 11 पंच,
अठकोनी से 13 वार्ड सदस्य व 12 पंच, छतौनी से 15 वार्ड सदस्य व 15 पंच, तरियानी छपड़ा से 15 वार्ड सदस्य व 14 पंच सोनवरसा से 16 वार्ड सदस्य व 16 पंच, नरवारा से 14 वार्ड सदस्य 14 पंच, शरीफनगर से 13 वार्ड सदस्य व 11 पंच तथा कुंभरार से 14 वार्ड सदस्य व 11 पंच ने शपथ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement