13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिपराही से नीलम देवी निर्वाचित

पंचायत चुनाव. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 का आया फैसला शिवहर : पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य शुक्रवार को भी जारी रहा. इस दौरान कई प्रत्याशियों के चुनाव परिणाम घोषित किये गये. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 पिपराही से 14438 मत प्राप्त कर नीलम देवी विजयी रही. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निभा पांडेय […]

पंचायत चुनाव. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 का आया फैसला

शिवहर : पंचायत चुनाव को लेकर मतगणना का कार्य शुक्रवार को भी जारी रहा. इस दौरान कई प्रत्याशियों के चुनाव परिणाम घोषित किये गये. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 2 पिपराही से 14438 मत प्राप्त कर नीलम देवी विजयी रही. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निभा पांडेय को 1290 मतों के अंतर से पराजित किया है.
नीलम पिपरही प्रखंड प्रमुख के पद को सुशोभित कर चुकी है. वे समाजसेवी मनोज सिंह की पत्नी है.एसडीओ लालबाबू सिंह ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा है. इधर मंडल कारा में बंद जिला परिषद क्षेत्र संख्या 5 डुमरी कटसरी से विजेता प्रत्याशी श्री नारायण सिंह को भी न्यायालय के आदेश के बाद नियंत्रण कक्ष परिसर में प्रमाण पत्र दिया गया है. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना केंद्र स्थित नियंत्रण कक्ष में मंडल कारा शिवहर से लाया गया.
गौरव कुमार सिंह बने छतौनी पंचायत के मुखिया: जिले के तरियानी प्रखंड स्थित छतौनी पंचायत के मुखिया पद पर 1685 मत प्राप्त कर गौरव कुमार सिंह मुखिया निर्वाचित किये गये है. जबकि 1323 मत प्राप्त कर विजय कुमार सिंह दूसरे स्थान पर रहे हैं. वही पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 13 से रामदयाल राम 561 मत प्राप्त कर विजयी रहे. जबकि 548 मत प्राप्त कर बबन सिंह दूसरे स्थान पर रहे हैं. क्षेत्र संख्या 14 से 470 मत प्राप्त कर नीलू प्रियंका रंजन विजयी रही हैं. जबकि धनकौल पंचायत से मुखिया पद पर 2128 मत प्राप्त कर बेगम जरीना खातून विजयी रही. जबकि नीलम देवी 925 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही हैं.
सरपंच पद पर 1386 मत प्राप्त कर मालती देवी विजयी रही. वही पंचायत समिति सदस्य पद पर 1046 मत प्राप्त कर सुनैना देवी विजयी घोषित की गयी है. कमरौली पंचायत से 948 मत प्राप्त कर अख्तर मियां विजयी रहे. जबकि 729 मत प्राप्त कर आलोक कुमार दूसरे स्थान पर रहे हैं. सरपंच पद पर 1430 मत प्राप्त कर विनोद राय विजयी घोषित किये गये हैं.
पंचायत समिति सदस्य पद पर सनाउल्लाह अंसारी 681 मत प्राप्त कर विजयी घोषित किये गये हैं. बिसंभरपुर पंचायत से 1878 मत प्राप्त कर रचना वर्मा विजयी रही है. जबकि 1343 मत प्राप्त कर किरण देवी दूसरे स्थान पर रही हैं.
इस पंचायत से सरपंच पद पर 1030 मत प्राप्त कर मौसमी देवी विजयी घोषित की गयी हैं. पंचायत समिति सदस्य पद पर 1140 वोट प्राप्त कर पुष्पा देवी विजयी रही हैं. जबकि 1014 मत प्राप्त कर मीना देवी दूसरे स्थान पर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें