36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 बूथों पर महिला वोटरों की संख्या अधिक

पुपरी : प्रखंड क्षेत्र में 22 मई को मतदान होना है. पंचायतों की संख्या 13 है. खास बात यह कि प्रखंड के 13 बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटरों की संख्या अधिक है. जानकारों का कहना है कि निकट भविष्य में इस तरह की बूथों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वैसे भी महिलाओं की […]

पुपरी : प्रखंड क्षेत्र में 22 मई को मतदान होना है. पंचायतों की संख्या 13 है. खास बात यह कि प्रखंड के 13 बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटरों की संख्या अधिक है. जानकारों का कहना है कि निकट भविष्य में इस तरह की बूथों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. वैसे भी महिलाओं की संख्या अधिक होने को एक शुभ संकेत माना जा रहा है. सबसे अधिक बलहा मकसूदन पंचायत में तीन बूथों पर महिला वोटरों की संख्या अधिक है. हरिहरपुर, पुपरी, झझिहट, गंगटी, भिट्ठा-धरमपुर, बौड़ा-बाजितपुर व हरदिया पंचायत में एक भी बूथ पर पुरुषों से अधिक महिला वोटरों की संख्या नहीं है.

इन बूथों पर महिलाएं अधिक : बलहा मकसूदन के बूथ नंबर एक पर 246 पुरुष व 255 महिला वोटर है. इसी तरह बूथ नंबर चार पर 277-281, बूथ नंबर 11 पर 126-130, आवापुर उत्तरी पंचायत मे बूथ नंबर 48 पर 249-273, बूथ नंबर 53 पर 312-353, आवापुर दक्षिणी पंचायत के बूथ नंबर 60 पर 240-245, बूथ नंबर 62 पर 196-212, बछारपुर के बूथ नंबर 77 पर 381-392, गाढ़ा के बूथ नंबर 101 पर 219 व 258, बूथ नंबर 102 पर 165-198, बूथ नंबर 103 पर 198-244, बूथ नंबर 110 पर 166-282, बूथ नंबर 111 पर 168-178 व रामनगर बेदौल पंचायत के बूथ नंबर 129 पर 251 पुरुष व 274 महिला वोटर है.
पुपरी में कुल 96250 वोटर : प्रखंड में कुल 96250 वोटरों में तृतीय लिंग के तीन वोटर शामिल हैं. बलहा मकसूदन पंचायत में 9254, हरिहरपुर में 5334, गंगटी में 6505, आवापुर उत्तरी में 6594, आवापुर दक्षिणी में 6688, बछारपुर में 8502, गाढ़ा में 8266, झझिहट में 5673, रामनगर बेदौल में 7997, भिट्ठा-धरमपुर में 9015 व हरदिया में 7902 वोटर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें