वोिटंग के बाद कयास . छठे चरण में शरीफनगर में हुआ सर्वाधिक मतदान
Advertisement
मतदान के बाद जोड़-घटाव शुरू
वोिटंग के बाद कयास . छठे चरण में शरीफनगर में हुआ सर्वाधिक मतदान छपड़ा गांव में मतदान प्रतिशत रहा सबसे कम तरियानी : प्रखंड में छठे चरण में सबसे अधिक मतदान शरीफनगर पंचायत में हुआ. इस पंचायत में कुल 7622 मतदाताओं के विरुद्ध 5182 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का प्रतिशत 67.99 रहा. […]
छपड़ा गांव में मतदान प्रतिशत रहा सबसे कम
तरियानी : प्रखंड में छठे चरण में सबसे अधिक मतदान शरीफनगर पंचायत में हुआ. इस पंचायत में कुल 7622 मतदाताओं के विरुद्ध 5182 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का प्रतिशत 67.99 रहा. जबकि सबसे कम मतदान तरियानी की छपड़ा पंचायत में हुआ. जहां कुल 6636 मतदाता के विरुद्ध 4007 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां कुल 60.38 प्रतिशत वोट डाले गये.
जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 की आठों पंचायत में औसत 70.82 प्रतिशत मतदान कर महिलाएं आगे रही. जबकि पुरुष का मतदान प्रतिशत 61.51 प्रतिशत में सिमट कर रह गया. वृंदावन पंचायत में कुल 7102 मतदाता के विरुद्ध 4911 मतदाता ने वोट डाला. यहां 69.15 प्रतिशत मतदान हुआ. छतौनी पंचायत में कुल 7468 मतदाता के विरुद्ध 5013 मतदाता ने वोट डाला़ इस पंचायत का मतदान प्रतिशत 67.13 प्रतिशत रहा.
विशंभरपुर पंचायत में कुल मतदाता 6575 के विरुद्ध 4245 मतदाता ने वोट डाला. यहां 64.56 प्रतिशत वोट डाले गये. सोनवरसा पंचायत में कुल 7874 मतदाता के विरुद्ध 5054 मतदाता ने वोट डाला है. जिसका मतदान प्रतिशत 64.15 प्रतिशत रहा है. नरवारा पंचायत में कुल 6640 मतदाता के विरुद्ध 4398 मतदाताओं ने वोट डाले.यहां का मतदान प्रतिशत 66.23 प्रतिशत रहा है. जबकि कुंभरार पंचायत में कुल 74 61 मतदाता के विरुद्ध 4957 ने वोट डाले हैं. यहां का मतदान प्रतिशत 66.44 प्रतिशत रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement