7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांचवें चरण में 56275 वोटर करेंगे मतािधकार का प्रयोग

शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड के आठ पंचायतों में 10 मई को सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होना है. इस दौरान 56 हजार 275 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 26 हजार 335 महिला व 29 हजार 939 महिला व एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल होंगे. तरियानी जिला परिषद क्षेत्र […]

शिवहर : जिले के तरियानी प्रखंड के आठ पंचायतों में 10 मई को सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होना है. इस दौरान 56 हजार 275 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 26 हजार 335 महिला व 29 हजार 939 महिला व एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल होंगे.

तरियानी जिला परिषद क्षेत्र संख्या 6 के हिरौता दुम्मा पंचायत से 3975 पुरुष व 3450 महिला मतदाता, माधोपुर छाता पंचायत से 3564 पुरुष व 3203 महिला मतदाता, सलेमपुर पंचायत से 3761 पुरुष व 3298 महिला मतदाता, सुरगाहीं पंचायत से 3394 पुरुष व 2987 महिला मतदाता, खुरपट्टी पंचायत से 3454 पुरुष व 3091 महिला मतदाता, बेहहिंया पंचायत से 3800 पुरुष व 3214 महिला मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
वही पोझियां पंचायत से 4249 पुरुष व 3841 महिला मतदाता के साथ एक तृतीय लिंग मतदाता भी मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जबकि अठकोनी पंचायत में 3742 पुरुष व 3251 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें