सासाराम ग्रामीण. शहर के तकिया मुहल्ला में गत 17 मार्च को जमीनी विवाद में दो पक्षों में हुई गोलीकांड में पुलिस ने फिर एक विधि विरुद्ध बालक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. शहर के तकिया वार्ड 11 निवासी पंकज कुमार सिंह पिता बड़ेलाल सिंह, अजय सिंह पिता महेंद्र सिंह, कपिल कुमार मौर्या पिता मृगुनाथ चौधरी, हृदयानंद सिंह पिता मोतीचन्द्र सिंह ,अरूण कुमार पिता अशोक सिंह, देवव्रत कुमार, सूर्यकांत कुमार पिता अटल बिहारी सिंह व एक विधि विरुद्ध बालक शामिल है. इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने दी. उन्होंने बताया कि गत 17 मार्च की रात जमीन के विवाद को लेकर तकिया मुहल्ले में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी की घटना हुई थी. इसमे त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के बाद ही 18 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र एवं अन्य सामान की बरामदगी की गयी थी. घटना के बाद विडियो फुटेज व तकनिकी अनुसंधान कर शेष बचे अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए छापामारी की जा रही है हैळ. उन्होंने बताया कि शेष अन्य आरोपित अभी गिरफ्त से बाहर है, उसके लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है