कोचस.
परसथुआं थाना क्षेत्र के सेलास मुंडेश्वरी धर्मकांटा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 319 पर बुधवार की अहले सुबह सड़क किनारे खड़े ट्रक से एक पिकअप टकरा गया. इससे पिकअप सवार पलादार की मौत हो गयी. वहीं, चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान कोचस नगर पंचायत के वार्ड चार निवासी शमीम हाशमी के पुत्र 18 वर्षीय अरमान हाशमी के रूप में की गयी. वहीं, घायल चालक कोचस थाना क्षेत्र के बलथरी गांव निवासी श्याम बिहारी यादव के पुत्र नरेंद्र कुमार यादव हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया. चिकित्सकों ने चालक के बगल में बैठे युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, चालक की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, ट्रक पर कुछ खाद्य पदार्थ लदा था. सड़क के आधी बायें तरफ ट्रक खड़ा था. इस दौरान टमाटर लदे पिकअप ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टमाटर लदे पिकअप के परखचे उड़ गये. थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि सड़क के बायीं तरफ खाद्य पदार्थ लदे ट्रक खड़ा कर धर्मकांटा के पास सो रहा था. इसी बीच पीछे से पिकअप ने टक्कर मार दी. इसमें पलादार की मौत हो गयी है. चालक जख्मी है. घायल का इलाज बनारस ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है,जो खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. गौरतलब हो कि इससे पूर्व भी सड़क किनारे खड़े वाहन से लगातार दुर्घटना हो चुकी है, फिर भी स्थानीय पुलिस इससे सबक नहीं ले रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

