12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Brihaspati Grah Upay: गुरुवार को करें ये उपाय, कुंडली में कमजोर बृहस्पति ग्रह होगा मजबूत

Brihaspati Grah Upay: आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपकी कुंडली में बृहस्पति ग्रह मजबूत है या कमजोर. साथ ही कुछ ऐसे उपायों की भी चर्चा करेंगे, जिनसे बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने में मदद मिल सकती है.

Brihaspati Grah Upay: बृहस्पति ग्रह को गुरु के नाम से जाना जाता है. बृहस्पति को देवगुरु माना गया है. यह ज्ञान, धन, भाग्य, संतान, विवाह, धर्म, आध्यात्म, शिक्षा, न्याय और नैतिकता का कारक ग्रह माना जाता है. कुंडली में बृहस्पति की मजबूत स्थिति होने से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली बनी रहती है, मान-सम्मान बढ़ता है और कार्यों में सफलता प्राप्त होती है.लेकिन जब कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति कमजोर होती है, तो व्यक्ति को कार्यों में रुकावट, व्यापार में नुकसान, आर्थिक कठिनाइयों जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में यह आवश्यक है कि कुंडली में बृहस्पति ग्रह की स्थिति सदैव मजबूत बनी रहे.

कुंडली में कमजोर बृहस्पति ग्रह के लक्षण

  • कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर होने से विवाह और संतान प्राप्ति में देरी हो सकती है.
  • मनचाही नौकरी मिलने में परेशानियां आती हैं या नौकरी मिलने के बाद भी स्थिरता की कमी बनी रहती है.
  • आर्थिक दिक्कतें बढ़ती हैं और कर्ज बढ़ने की स्थिति बन सकती है.
  • स्वास्थ्य खराब रहता है, विशेषकर पेट से संबंधित समस्याएं जैसे अपच, गैस और पेट दर्द हो सकता है.

बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के उपाय

  • बृहस्पति ग्रह की स्थिति मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन पुखराज की अंगूठी धारण करना उत्तम माना जाता है.
  • गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करें.
  • गुरुवार के दिन जरूरतमंदों को वस्त्र, अनाज और फल का दान करें.
  • बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा करें और पीले रंग की मिठाई या व्यंजन का भोग लगाएं.
  • गुरु मंत्रॐ ग्रीं ग्रौं सः — का नियमित रूप से प्रतिदिन 108 बार जाप करें.

यहां पढ़ें धर्म से जुड़ी बड़ी खबरें: Religion News in Hindi – Spiritual News, Hindi Religion News, Today Panchang, Astrology at Prabhat Khabar

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel