अकबरपुर.
रोहतास थाना क्षेत्र के ढेलाबाद में मुख्य सड़क पर मंगलवार की रात दस बजे तेज रफ्तार बाइक से गिर कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान ढेलाबाद निवासी दयानिधि साह के 30 वर्षीय पुत्र संत कुमार के रूप में की गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, संत कुमार राजमिस्त्री का काम करता था. पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर सिद्धेश्वर शर्मा ने लोगों से अपील किया है कि पीड़ित परिवार को मदद करें. उनके दो छोटे-छोटे मासूम बच्चियों का हम सब मिलकर ख्याल रखें. मृतक अपने पीछे पत्नी बबीता देवी के साथ-साथ प्रियांशु कुमारी ढाई वर्ष व दूसरी पुत्री अनन्या कुमारी मात्र दस माह का छोड़ गया है. ज्ञात हो कि पिछले एक वर्ष में डेहरी अकबरपुर मुख्य पथ पर 2024 के जनवरी से लेकर अब तक एक दर्जन से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अधिकतर घटनाएं बगैर हेलमेट के तेज रफ्तार चलाने के दौरान टक्कर के दौरान हुई. बढ़ती घटनाओं को देखकर प्रभात खबर ने जागरूकता अभियान भी चलाया था.क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
नौजवानों से मेरी अपील है कि वह नियंत्रण में चले और हेलमेट लगाकर चलें. कार चलाने वाले बंधुओं से सीट बेल्ट लगाने की में अपील करता हूं. इस नये वर्ष में अपनी जान का स्वयं सुरक्षा सुनिश्चित करें यही मेरी अपील है.निकुंज भूषण प्रसाद,थाना अध्यक्ष, रोहताससड़क हादसों में गयी लोगों की जान पर एक नजर18 फरवरी 2024 अख्तर खान उम्र 24 अकबरपुर28 फरवरी 2024 साकिर खान उम्र 28 अकबरपुर19 फरवरी 20 24 लाल बाबू यादव उम्र 22 वर्ष खजूरी4 मार्च 2024 राज कली कुंवर 69 वर्ष तुंबा14 मार्च 2024 सूरज कुमार 8 वर्ष कर्मा19फरवरी 2025 रजनीश कुमार बाबूगंज
19 फरवरी 2025 पंकज चंद्रवंशी नावाडीह19 फरवरी 2025 लखन चौधरी नावाडीह29 फरवरी 2025 बबलू कुमार बंजारी4 सितंबर 2025 सरस्वती देवी समहुता15 नवंबर 2025 रौनक कुमार तुंबा15 नवंरब 2025 बबलू कुमार तुंबा26 दिसंबर 2025 आशीष कुमार, बंजारी26 दिसंबर 2025 राजन कुमार, समहुता
13 जनवरी 26 संत कुमार, ढेला बादडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

