ईरान में जारी तनाव के बीच एयर इंडिया और इंडिगो ने गुरुवार को ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है. दोनों एयरलाइंस ने बताया कि ईरान के एयरस्पेस को बंद किए जाने की वजह से इस इलाके से होकर गुजरने वाली उड़ानों का रास्ता बदला जा रहा है. इससे कुछ फ्लाइट्स के लेट होने या रद्द होने की आशंका है.
एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ईरान के ऊपर से गुजरने वाली फ्लाइट्स अब वैकल्पिक रूट से उड़ान भर रही हैं. इससे उड़ानों में देरी हो सकती है. कुछ ऐसी फ्लाइट्स, जिनका रूट बदलना संभव नहीं है, उन्हें रद्द भी किया जा रहा है. एयरलाइन ने यात्रियों से अपील की है कि एयरपोर्ट जाने से पहले वेबसाइट पर फ्लाइट स्टेटस जरूर चेक करें.
एयर इंडिया और डंडिगो ने एक्स पर साझा किया बयान
एयर इंडिया ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. वहीं इंडिगो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में कहा कि ईरान द्वारा अचानक एयरस्पेस बंद किए जाने से उसकी कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं. कंपनी की टीमें हालात पर नजर रखे हुए हैं और यात्रियों को बेहतर विकल्प देने की कोशिश कर रही हैं. इंडिगो ने कहा कि जिन यात्रियों की फ्लाइट प्रभावित हुई है, वे वेबसाइट पर जाकर फ्लेक्सिबल रीबुकिंग या रिफंड का विकल्प चुन सकते हैं.
Travel Advisory
— IndiGo (@IndiGo6E) January 14, 2026
Due to the sudden airspace closure by Iran, some of our international flights are impacted. Our teams are working diligently to assess the situation and support affected customers by offering the best possible alternatives.
This development is beyond our…
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) January 15, 2026
Due to the emerging situation in Iran, the subsequent closure of its airspace, and in view of the safety of our passengers, Air India flights overflying the region are now using an alternative routing, which may lead to delays. Some Air India flights where…
बीते 21 दिनों से ईरान में चल रहें हैं विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि ईरान में बीते 21 दिनों से विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. पहले ये प्रदर्शन महंगाई और मुद्रा के गिरते मूल्य को लेकर शुरू हुए थे, लेकिन अब देशभर में फैल चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 180 से ज्यादा जगहों पर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी बीच खबर ये भी है कि अमेरिका ने मध्य पूर्व के कुछ अहम ठिकानों से अपने कर्मियों को हटाना शुरू कर दिया है.
यूरोपीय अधिकारियों का मानना है कि ईरान में सैन्य हस्तक्षेप हो सकता है. रॉयटर्स के अनुसार, अमेरिकी कार्रवाई अगले 24 घंटे में भी हो सकती है. एक इजरायली अधिकारी ने भी दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हस्तक्षेप का फैसला ले लिया है, हालांकि इसका समय और दायरा अभी साफ नहीं है.
ये भी पढ़ें:
ईरान पर अमेरिकी हमले की आशंका, 24 घंटे में हो सकती है कार्रवाई, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

