अकोढ़ीगोला. डेहरी-राजपुर पथ पर विद्युत फीडर के पास मंगलवार की रात 7:30 बजे बाइक के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल सासाराम में चल रहा है. मृत व्यक्ति की पहचान करकटपुर निवासी स्वर्गीय रामशीष प्रसाद के 58 वर्षीय बेटे संजय प्रसाद के रूप में की गयी. वहीं, घायल युवक रवि कुमार इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के नावाडीह का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, संजय प्रसाद पहलेजा मोड़ के पास टाइगर नाम से एक होटल चलाता था. वह शाम को होटल बंद कर बाइक से एक सहकर्मी के साथ वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान बांक विद्युत फीडर के पास बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. वह वहीं पर अपने बाइक को चचेरे भाई रंजन गुप्ता के दरवाजे पर खड़ी कर सहकर्मी को पंप पर पेट्रोल लाने भेज दिया. इसके बाद संजय सड़क पार कर पेशाब करने के लिए जाने लगे. इस दौरान बाइक ने धक्का मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा. घटना के जानकारी पर पुलिस पहुंची.
थानाध्यक्ष राकेश गोस्वामी ने बताया कि घटनास्थल से घायल दोनों लोगों को टोटो से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकटपुर भेजा गया. डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया. बाइक चालक रवि को सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, संजय कुमार को परिजन करकटपुर अस्पताल से इलाज के लिए डेहरी के एक निजी अस्पताल ले गये. लेकिन, वहां डाक्टरों ने उनकी स्थिति की गंभीरता को देखकर नारायण मेडिकल अस्पताल जमुहार भेज दिया. वहां, डाक्टरों ने संजय प्रसाद को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि रात में ही शव को पोस्टमार्टम कराने सासाराम भेज दिया गया. बताया कि घटनास्थल से बाइक जब्त की गयी है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. महिलाए शव से लिपटकर बिलख रही थीं. मौजूद लोगों की आंखें भी नम थीं. मृतक अपने पीछे पत्नी, तीन बेटे, बहू और नाती-पोता साथ भरा पूरा परिवार छोड़ गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

