परसा : शीतलपुर-सीवान एसएच 73 मार्ग पर थाना क्षेत्र की सगुनी नहर के समीप साइकिल-मारुति की टक्कर में एक साइकिल सवार युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. उसे स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसा में भरती कराया गया. मारुती चालक मारुति लेकर फरार हो गया.
घायल युवक थाना क्षेत्र के मुजौना गांव निवासी बदरी राउत का पुत्र दीना राउत बताया गया है. वहीं परसा-मकेर सड़क के बीच सिकटी दुर्गा मंदिर के समीप साइकिल व बाइक की टक्कर में दोनों सवार घायल हो गये. घायलों में बाइक सवार युवक दरियापुर थाना क्षेत्र के केवटिया गांव निवासी संतोष कुमार है.