Advertisement
100 भट्ठियां ध्वस्त, चार गिरफ्तार
सख्ती. अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान अवैध शराब की पूर्ण बंदी पर जोर पुलिस लगातार कर रही छापेमारी अवैध शराब को पूर्ण रूप से बंद करने के राज्य सरकार के फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसे जड़ से समाप्त करने के िलए पुलिस […]
सख्ती. अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान
अवैध शराब की पूर्ण बंदी पर जोर पुलिस लगातार कर रही छापेमारी
अवैध शराब को पूर्ण रूप से बंद करने के राज्य सरकार के फैसले को अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन कटिबद्ध है. इसे जड़ से समाप्त करने के िलए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. मंगलवार को अवैध शराब की करीब 100 भट्ठियां नष्ट की गयीं. वहीं, पुलिस ने चार धंधेबाजों को भी गिरफ्तार कर लिया.
छपरा (सारण) : अवैध शराब बनाने तथा बेचनेवालों के खिलाफ सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष के नेतृत्व में नगर एवं भगवान बाजार थाने की पुलिस ने मंगलवार को दियारा क्षेत्र में महा अभियान चलाया. रिविलगंज थाना क्षेत्र के डिलिया रहीमपुर बीन टोलिया दियारा क्षेत्र में चलायी जा रहीं अवैध शराब की करीब एक सौ भट्ठियों को ध्वस्त किया. चार धंधंबाज मौके पर गिरफ्तार किये गये. पुलिस ने 500 लीटर से अधिक अवैध देशी शराब जब्त की.
करीब पांच हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को पुलिस ने नष्ट किया. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार एवं भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव और पुलिस के सैकड़ों जवानों के साथ सहायक पुलिस अधीक्षक ने दियारा क्षेत्र में अचानक धावा बोला. पुलिस को आते देख बीन टोलिया दियारे के अवैध शराब के धंधेबाजों में भगदड़ मच गयी. करीब एक किलोमीटर की परिधि में चल रहीं 100 से अधिक अवैध शराब की भट्ठियों को देख एएसपी भी दंग रह गये.
छपरा शहर के साहेबगंज से सटी सरयू नदी के तटवर्ती दियारा क्षेत्र में पुलिस की छापेमारी देखने के लिए काफी संख्या में नागरिकों की भीड़ जमा हो गयी. पुलिस ने प्लास्टिक के गैलन व ट्रक के ट्यूब में भर कर रखी गयी निर्मित अवैध शराब को जब्त किया.
क्या है मामला : शहर से सटे रिविलगंज थाना क्षेत्र के डिलीया रहीमपुर दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बना कर शहर के विभिन्न मुहल्लों में बेचनेवालों को आपूर्ति की जाती है. दियारा क्षेत्र में 100 से अधिक शराब की भट्ठियों का संचालन करते हुए छापेमारी में शराब बनाने की सामग्री, बर्तन, चूल्हा, भट्ठी, महुआ, नौसाद आदि बड़े पैमाने पर जब्त की गयी.
चार नामजद समेत दर्जनों के खिलाफ प्राथमिकी : अवैध शराब बनाने तथा बेचनेवाले चार नामजद समेत दर्जनों अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पकड़े गये चारों धंधेबाज डिलीया रहीमपुर बीन टोलिया के निवासी हैं. छापेमारी के दौरान फरार हो चुके अवैध शराब के धंधेबाज भी आरोपित हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
विदेशी शराब के साथ होटल संचालक गिरफ्तार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौवाडीह के पास स्थित सांईं बाबा लाइन होटल में पुलिस ने छापेमारी कर एक देशी कट्टा तथा आठ लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया.
छापेमारी सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार तथा मुफस्सिल थानाध्यक्ष जयप्रकाश भी शामिल थे. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार होटल संचालक नगर थाना क्षेत्र के आर्यनगर निवासी ज्वाला प्रसाद हैं.
उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट तथा उत्पादन अधिनियम के तहत मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उनके पास से एक देसी कट्टा और छह लीटर विदेशी व दो लीटर देशी शराब बरामद की गयी. पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी कि होटल संचालक के द्वारा अवैध शराब का धंधा किया जा रहा है. बताते चलें कि इसके पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अवस्थित कई लाइन होटलों से अवैध विदेशी शराब बरामद की जा चुकी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
अवैध शराब के धंधे पर पूरी तरह नियंत्रण के लिए व्यापक स्तर पर छापेमारी की जा रही है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण कराने तथा शराबबंदी को लागू कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है.
मनीष, सहायक पुलिस अधीक्षक, सारण, छपरा
क्या है उद्देश्य
नये वित्तीय वर्ष में शराब बंदी होना है लागू
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है
पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए शराब का इस्तेमाल किये जाने की सूचना है
चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए शराब के अवैध धंधे पर कसा जा रहा है शिकंजा
विधानसभा चुनाव के पहले से ही अवैध शराब के धंधेबाजों के खिलाफ अभियान चल रहा है
पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह के निर्देश पर एक सप्ताह से लगातार छापेमारी चल रहा हैअब तक मढ़ौरा, मांझी, रसूलपुर, दाउदपुर, डोरीगंज, नगरा, खैरा थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement